Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 39 सटोरियों सहित महिला से चेन लूटने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News:  कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 39 सटोरियों सहित महिला से चेन लूटने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। कोटा पुलिस देर रात कार्रवाई करते हुए 39 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को लाखों रूपए की नकदी भी बरामद हुई है। इसके अलावा पुलिस ने कोटा में दिन दहाडे महिला के चेन लूटने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। इससे अभी कई अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है।

ग्रेटर मेयर चुनाव हुआ स्थगित, आज डाॅ. सौम्या गुर्जर दोबारा मेयर का पदभार संभालेंगी

01

कोटा के महावीर नगर फर्स्ट में महिला के गले से चेन उड़ाने की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही बदमाश गुमानपुरा इलाके के हिस्ट्रीशीटर हैं। जवाहर नगर थाना अधिकारी वासुदेव ने बताया कि 8 नवंबर को जैन मंदिर में दर्शन के लिए आई लाड़ देवी के गले से बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली थी। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। महिला की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। तकनीकी अनुसंधान किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का रूट देखा गया, हुलिया पहचानने की कोशिश करते हुए मुखबिरों को सक्रिय किया। पुराने बदमाशों से पूछताछ की गई जिसके बाद सामने आया कि वारदात में जो 2 लोग शामिल है वह गुमानपुरा के बदमाश हो सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए छावनी के रहने वाले अनवर और गोरधनपुरा के परवेश को हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ में बदमाशों ने वारदात करने की बात कबूली। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए वारदातों को अंजाम देते हैं। दोनों को नशा करने की लत है।

सीएम गहलोत आज से 3 दिन दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे, कई बड़ी विकास योजनाओं की देंगे सौगात

01

नशे की लत को पूरा करने के लिए रुपए की जरूरत होने पर इन्होंने चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल अभी दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। अनवर के खिलाफ 23 तो परवेश के खिलाफ 46 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों ही गुमानपुरा थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं।