Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News:कोटा में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 
Rajasthan Breaking News:कोटा में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोटा में आज रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 3 मजदूरो की दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों युवक चोर बताए जा रहे हैं। जो लोहे के सरिए चुराकर ले जा रहे थे। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके से गुजर रहे लोगों ने तीनों की मौत की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शवों को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे के शिकार एक मृतक की शिनाख्त सुल्तानपुर निवासी जगदीश मीणा के रूप में हुई है। जबकि एक युवक के पास से चेचट की आईडी मिली है। तीसरे की पहचान नहीं हुई है। 

पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट, आरोपी भूपेंद्र सारण के अवैध मकान पर कार्रवाई का आज अंतिम दिन

01

पुलिस ने बताया है कि घटना नयापुरा थाना क्षेत्र में बोरखेड़ा पुलिया के पास की है। मुंबई से दिल्ली जा रही राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर लोहे के सरिए मिले है। संभावना जताई जा रही है कि तीनों लोहे के सरिए को चुराकर ले जा रहे थे। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए है।

दौसा में चोरों ने मंड़ी में बोला हमला, 13 दुकानों के ताले तोड़कर 15 लाख की नगदी पार

01

नयापुरा थाना सीआई राजेंद्र कमांडो ने बताया है कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर गए। ट्रैक पर तीन युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी थी। एक ही तो पहचान हो गई है। दूसरे के जेब से दस्तावेज मिले हैं। तीसरे की शिनाख्त नहीं हुई है। मृतक जगदीश मीणा के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। परिजनों का कहना है वो लंबे वक्त से घर नहीं आया और नशे का आदि है। डेड बॉडी के पास लोहे के सरिए मिले हैं। बोरखेड़ा पुलिया का काम चल रहा है। वहां से चुराकर तीनों मजदूर जा रहे थे। ट्रैक पर ध्यान नहीं देने व सुबह के वक्त कोहरा होने से ट्रेन की चपेट में आ गए है।