Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News:दौसा में चोरों ने मंड़ी में बोला हमला, 13 दुकानों के ताले तोड़कर 15 लाख की नगदी पार

 
Rajasthan Breaking News:दौसा में चोरों ने मंड़ी में बोला हमला, 13 दुकानों के ताले तोड़कर 15 लाख की नगदी पार

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर दौसा जिले से सामने आई है। दौसा के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के मंडावरी में स्थित कृषि उपज मंडी में बीती रात चोरों ने हमला कर एक साथ 13 दुकानों के ताले तोड़े और तिजोरियों में रखी लाखों की नगदी और सोने चांदी के सिक्के पर हाथ साफ कर गए है। व्यापारियों की मानें तो करीब 15 लाख की नगदी चोरों ने पार की है। चोरी की घटना का जब व्यापारियों को पता लगा तो व्यापारी आग बबूला हो गए। सूचना पर मंडावरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई है।

प्रदेश में फिर बढ़ने लगा सर्दी का सितम, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट

01

बता दें कि मंडावरी लालसोट से विधायक और राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का और दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद जसकौर मीणा का पैतृक गांव भी है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या बदमाश पुलिस से आंख मिचौली खेल रहे है या फिर इलाके के नेताओं खुली चुनोती दे रहे हैं। मंडावरी क्षेत्र में यह कोई पहली अपराधी घटना नहीं है इससे पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है।

पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट, आरोपी भूपेंद्र सारण के अवैध मकान पर कार्रवाई का आज अंतिम दिन

01

इससे पहले मंत्री परसादी लाल मीणा के पडौसी के घर पर चोरों ने हथियार के दम पर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद एक बार फिर दौसा में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आए है। चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहालहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। आक्रेाशित व्यापारियों ने पुलिस से बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग करते हुए धरने की चेतावनी भी दी है।