Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली उपद्रव मामले में पुलिस ने 6 अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार, SIT कर रहीं आरोपियों से पूछताछ

 
Rajasthan Breaking News: करौली उपद्रव मामले में पुलिस 6 अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार, SIT कर रहीं आरोपियों से पूछताछ

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर करौली जिले से सामने आ रहीं है। करौली में नवसंवत्सर के अवसर पर 2 अप्रैल को निकाली जा रही बाइक रैली और उपद्रव के मामले में अब तक 23 उपद्रवियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है और अब 6 अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है। इस मामले में अब तक 10 एफआईआर दर्ज की गई है। अब तक जांच में पुलिस की ओर से 44 उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है। पीएचक्यू में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रोडवेज ने पहली बार विवाहित पुत्री को भी अनुकंपा नियुक्ति के आदेश किए जारी, तीन बेटियों को दी अनुकंपा नियुक्ति

01

राजस्थान के करौली में नवसंवत्सर के अवसर पर 2 अप्रैल को निकाली जा रही बाइक रैली के क्रम में हुई घटना के संबंध में पुलिस द्वारा अब तक 29 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उपद्रव के संबंध में करौली के कोतवाली थानाधिकारी द्वारा एक व अन्य व्यक्तियों द्वारा 9 सहित कुल 10 एफआइआर दर्ज करायी गयी है। अब तक हुए अनुसंधान से पुलिस द्वारा 44 उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है। डीजीपी ने बताया कि घटना के संबंध में थाना कोतवाली द्वारा 105 असामाजिक तत्वों को में गिरफ्तार किया गया है। कुल दर्ज 10 प्रकरणों में लिप्त शेष उपद्रवियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस घटनाक्रम में हुई आगजनी व तोड़फोड़ से दोनों पक्षों के करीब 80 से अधिक व्यक्तियों की सम्पत्ति को नुकसान हुआ है। इनकी क्षति का आंकलन कर राज्य सरकार द्वारा मुआवजा देने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। 

सीएम गहलोत का आज बीकानेर दौरा, NSUI के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

02

करौली हिंसा मामले पर डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि प्रदेश में शांति, अमन-चैन और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा। राजस्थान पुलिस सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी सूचनाएं फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों पर कडी निगाह रखे हुए हैं। ऐसी घटनाओं का सोशल मीडिया पर खण्डन करने के साथ ही भ्रामक सूचना फैलाने के संबंध में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है।