Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली जिले में कैला देवी का लक्खी मेला कल से होगा शुरू, प्रशासन ने की मेले के व्यवस्था की पूरी तैयारियां

 
Rajasthan Breaking News: करौली जिले में कैला देवी का लक्खी मेला कल से होगा शुरू,  प्रशासन ने की मेले के व्यवस्था की पूरी तैयारियां

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि करौली जिले में कैला माता का लक्खी मेला कल से शुरू होगा। इस बार कोरोना की पाबदिंयों के हटाए जाने से माता के दरबार में श्रद्धालुओं की आवक बढ़ रही है। शुरुआत में बड़ी संख्या में पदयात्रियों की आवक हो रही है। देशभर में प्रसिद्ध राजस्थान के के इस मेले पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली से पदयात्री माता के दरबार में आ रहे है। हिण्डौन-करौली मार्ग से कैलादेवी की ओर श्रद्धालु बढ़ रहे है। कैला देवी के लक्ख मेले का लेकर प्रसाशन भी तैयारियां पूरी कर ली है।

प्रतापगढ़ में भीषण दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों में से 3 की मौत 2 गंभीर घायल

01

कैला देवी के लक्खी मेले को देखते हुए प्रशासन और भामाशाहों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भंडारे, विश्राम स्थल, अल्पाहार गृह होने संचालित होने लगे है। कैला देवी मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक महेश शर्मा ने बताया है कि माता के दरबार में 2 अप्रैल को नवरात्रा स्थापना होगी। कैला मां के दर्शनों के लिए मंदिर प्रबंधन ने समय अवधि बढ़ाकर सुबह 4 से रात 10 बजे तक 18 घंटे कर दिए है। ऐसे में यहां पर आने वाले श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकेंगे। अधिक भीड़ की स्थिति में रात 11 बजे तक भी दर्शन व्यवस्था रहेगी। राजभोग के लिए दिन में मात्र 10 मिनट के लिए दर्शन बंद होंगे। 

प्रदेश में आम आदमी पार्टी के मिशन 2023 पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कसा तंज

02

कैला माता के लक्खी मेले में सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। करौली एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। करौली जिले के पुलिस बल के अलावा 10 जिलों से करीब 2 हजार जवान बुलाए गए है। मेले के लिए 4 एएसपी, 8 डीसीपी  12 सीआई अतिरिक्त तैनात है। अन्य जिलों से 2 हजार कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एएसआई भी ड्यूटी के लिए बुलाए गए है। आरएसी की 6 कंपनी, ढाई सौ होमगार्ड जवान भी तैनात रहेंगे। कैलादेवी आस्था धाम के अलावा विभिन्न मार्गों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा।