Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली हिंसा के मामले की जांच में जुटी गृह विभाग की टीम, आज आमजन से मिलकर उनसे जाने वहां के हालात

 
Rajasthan Breaking News: करौली हिंसा के मामले की जांच में जुटी गृह विभाग की टीम, आज आमजन से मिलकर उनसे जाने वहां के हालात

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि इस वक्त गुह विभाग की टीम करौली दंगों के जांच करने के मामले में करौली पहुंची हुई है। करौली शहर में 2 अप्रैल को हुई हिंसा की जांच को लेकर प्रशासनिक जांच के लिए गृह विभाग की टीम सोमवार को करौली पहुंची। गृह सचिव केसी मीणा के निर्देशन में टीम 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक करौली में रहकर मामले की जांच करेगी। पहले दिन सरकारी अधिकारी, पुलिस अधिकारी और मौके पर मौजूद लोगों के बयान लिए। दूसरे दिन आमजन की सुनवाई होगी। 20 अप्रैल को जांच में आवश्यक अन्य पक्षों से सबूत जुटाए जाएंगे।

दिल्ली में बीजेपी संगठन की अहम बैठक, पूर्व सीएम राजे सहित राजस्थान के बीजेपी नेता हुए शामिल

01

कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि करौली में 2 अप्रैल को हुई हिंसा के संबंध में प्रशासनिक जांच के लिए गृह विभाग को टीम कल करौली पहुंची है, जो 20 अप्रैल तक करौली में रहेगी। टीम घटना के संबंध में जनप्रतिनिधि, स्थानीय आमजन एवं पीड़ित जो भी अपना पक्ष रखना चाहें, उनकी सुनवाई के लिए सर्किट हाउस में आज कैंप किया है। गृह विभाग की टीम ने कैंपों के आयोजन के संबंध में कलेक्टर एवं एसपी को भी आवश्यक दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए है। आज गृह विभाग की टीम करौली में आमजन से  मुलाकात कर वहां के हालातो पर चर्चा की है। साथ ही जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत इस मामले पर लोगों से बातचीत भी की है।

प्रदेश में कोरोना के बाद 3 करोड़ 15 लाख पर्यटक पहुंचे, राजस्थान पर्यटन के क्षेत्र में अब रौनक लगी लौटने

02

गृह विभाग की टीम ने कल सरकारी अधिकारी, पुलिस अधिकारी, मौके पर तैनात अधिकारियों एवं अन्य के बयान ले लिए है। गृह विभाग की टीम ने सर्किट हाउस में एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया, एएसपी कृष्ण चंद्र यादव, डीएसपी मनराज मीणा ने मुलाकात की है। आज टीम ने आमजन की सुनवाई कर इस मामले की जानकारी जुटाई है। कल 20 अप्रैल को जांच में आवश्यक अन्य पक्षों के सबूत जुटाएगी। उन्होंने बताया कि जो भी प्रत्यक्षदर्शी और आमजन घटना से संबंधित जानकारी रखता हो वह आज की जनसुनवाई में अपना बयान दर्ज करा सकते हैं। फिलहाल टीम करौली में जनसुनवाई कर रहीं है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजेंगी।