Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली में व्यापारी की हत्या पर मिली परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद

 
muder karoli

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि करौली में बीती रात एक व्यापारी की सरियों और लाठियों से पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। होली के त्योहार पर इस तरह के वारदात से शहर में सनसनी फैल गई। गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगाया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मुआवजें की मांग करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया। जिस पर प्रशासन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इसके बाद परिजनों ने शव उठाया है।

राजस्थान में धूमधाम से मनाया जा रहा होली का त्यौहार, आज इस शुभ मुहुर्त में किया जायेंगा होलिका दहन

01

इस पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने घटना पर दु:ख जताते हुए पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। मंत्री रमेश मीणा ने व्यापारी की हत्या के मामले में गहरा दु:ख जताया है। उन्होने पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पुलिस की ढिलाई से जिले में अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

अजमेर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, माइनिंग टीम की गाड़ी पर डंपर चढ़ा कर मारने का किया प्रयास

02

करौली कोतवाली सीआई रामेश्वर दयाल ने बताया कि शहर के मेला मैदान के पास कोटा के महोली गांव निवासी गणेश गुप्ता ने अपनी दुकान लगाई थी। रात को वह अपने घर से दुकान पर नौकर के लिए खाना लेकर जा रहा था। इस दौरान मेला मैदान के पास ही कुछ लोगों ने उन पर सरियों और लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल व्यापारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों ने मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। प्रशासन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। साथ ही आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जायेंगी।