Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News अजमेर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, माइनिंग टीम की गाड़ी पर डंपर चढ़ा कर मारने का किया प्रयास

 
Rajasthan Breaking News अजमेर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, माइनिंग टीम की गाड़ी पर डंपर चढ़ा कर मारने का किया प्रयास

अजमेर न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान के अजमेर जिले से सामने आई है। जिसमें खनन मफियाओं के हौसले बुलंद होते हुए दिखाई दिए है। अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कायड़ विश्राम स्थली पर डंपर चालक का पीछा कर रहे खनन विभाग के कर्मचारियों के वाहन पर डंपर चालक ने हमला कर दिया। जिससे गाड़ी में सवार कर्मचारियों को हल्की चोटे लगी है और सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। डंपर से बोलेरो को एक्सीडेंट करते हुए चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो खनन विभाग द्वारा बनाया गया है, जिसमें वह बाल-बाल बचते नजर आ रहे हैं।

सीएम गहलोत ने प्रदेश वासियों को दी होली और धुलंड़ी की शुभकामनाएं व बधाई

01

इस वारदात की जानकारी से हुए खनन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध बजरी की चेकिंग के दौरान कायड़ विश्रामस्थली के पास एक डंपर को बजरी का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर रुकवाने का इशारा किया तो उसके चालक ने बजरी खाली करते हुए डंपर लापरवाही से भगाना शुरू कर दिया। इस पर उसको रुकवाने का प्रयास किया तो उसके चालक ने डंपर को सरकारी बोलेरो को साइड से टक्कर मार कर बोलेरो क्षतिग्रस्त कर दी और डंपर मौके से लेके भाग गया। इस वारदात के दौरान कार्यवाही में शामिल फोरमैन शिवोंन ब्रिटो, चालक सुनील चौहान, बॉर्डर होम गार्ड श्रवण सिंह और गिरधर सिंह मौजूद थे। जिन्हें हल्की चोटें लगी है और उनका अस्पताल में उपचार करवाया गया है।

धौलपुर में दंबगों ने किया महिला के साथ गैंगरेप, पीडिता ने पुलिस में नामजद मामला करवाया दर्ज

02

इस संबंध में खनन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सिविल लाइन थाने में राज्य कार्य में बाधा सरकारी गाड़ी को नुकसान पहुंचाने और जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल आरोपी डंपर चालक पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर मामले की जांच कर रहीं है।