Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की बदमाशों की तलाश

 
Rajasthan Breaking News: करौली में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की बदमाशों की तलाश

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर करौली जिले से सामने आ रहीं है। करौली में बदमाशों में पुलिस का ड़र नहीं रहा है और इसी के चलते बखौफ बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला कर क्षेत्र में दहशत फैला दी है। करौली जिले के हिंडौन में कछवाया पाडा के चौराहे पर दूध की थैली लेने गए एक युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घायल युवक को राजकीय जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। 

राजस्थान में एक बार फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, बीते 24 घंटे में 3 संक्रमितों की हुई मौत

01

इस हमले में घायल हुए कछवाया पाड़ा निवासी तोताराम कोली ने बताया कि वह कछवाया पाडा के चौराहे पर किराने की दुकान से दूध की थैली लेने गया था। तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाशों ने उससे अभद्रता की और मारपीट पर उतर गए। वह उनसे बचकर घर की ओर भागने लगा तो बदमाशों ने उस पर पीछे से फायरिंग कर गोली मार दी। जिससे उसके पैर में एक गोली लगी है। किसी तरह परिजनों को घटना की जानकारी दी गई और घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घायल युवक को राजकीय जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया।

राजधानी जयपुर में जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू, 2 साल बाद गोविंद देव जी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की होगी धूम

01

इस घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि घायल युवक के राजयकीय जिला अस्पताल में पर्चा बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है। कछवाया पाडा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। कैमरे में कैद वारदात से साक्ष्य जुटाकर जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। हालाँकि अभी तक बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है।