Krishna Janmashtami 2022: राजधानी जयपुर में जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू, 2 साल बाद गोविंद देव जी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की होगी धूम
जयपुर न्यूज डेस्क। छोटी काशी के नाम से मशहूर राजधानी जयपुर में 19 अगस्त से होने वाले 2 दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई। जयपुर नगर निगम हैरिटेज मुनेश गुर्जर ने गोविंद देव जी मंदिर समेत चारदीवारी के बाजारों का दौरा करके आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया है। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को मंदिर परिसर के आसपास और शोभा यात्रा रूट पर अच्छी सफाई करवाने के साथ ही लाइटिंग और रंगोली करवाने के निर्देश भी दिए है। मेयर ने जलेब चौक परिसर, गोविंद देव जी मंदिर के सामने, पोंड्रिक उद्यान रोड पर अस्थायी लाइटें लगवाने के निर्देश दिए, ताकि रात में भरने वाले मेले के समय जगमगाहट रहे। इसके अलावा उन्होंने मंदिर परिसर के आसपास अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए, ताकि उत्सव के समय आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
आपको बता दें कि कोविड आने के कारण और प्रशासन की ओर से लगाई गई पाबंदियों के चलते पिछले 2 साल से गोविंद देव जी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव का बड़े स्तर पर आयोजन नहीं हो रहा।लेकिन इस बार किसी भी तरह की पाबंदिया नहीं है, ऐसे में इस बार यहां होने वाले आयोजन में 3-4 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। पिछले 2 साल के बाद इस साल राजधानी जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जायेंगा।
राजस्थान में एक बार फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, बीते 24 घंटे में 3 संक्रमितों की हुई मौत
जयपुर में 19 अगस्त से होने वाले 2 दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां आज से शुरू हो गई। जयपुर नगर निगम हैरिटेज मुनेश गुर्जर ने गोविंद देव जी मंदिर से बड़ी चौपड़, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, चांदपोल बाजार से गोपीनाथ मंदिर तक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान जन्माष्टमी पर गोविंद देव जी मंदिर पर होने वाले उत्सव के लिए जलेबी चौक, जनता मार्केट, पोण्ड्रिक उद्यान समेत आसपास के इलाकों में सफाई व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस रूट से बाल कृष्ण जी की शोभा यात्रा निकलने उस रूट पर टूटी रोड के पेचरिपेयर करवाकर उनको ठीक करवाएं और वहां गंदगी हो तो उसे अच्छे से साफ करवाकर वहां 19-20 अगस्त को रंगोली करवाए।