Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या के करौली दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, बीजेपी करौली में निकालेंगी न्याय यात्रा

 
Rajasthan Breaking News: भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या के करौली दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, बीजेपी करौली में निकालेंगी न्याय यात्रा

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि रौली में दो अप्रैल को हुई हिंसा को लेकर बीजेपी आज करौली में न्याय यात्रा निकालेगी। जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या शामिल होंगे। वहीं, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के करौली दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है। करौली की सीमा पर इस वक्त भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हिंडौन सिटी को एक प्रकार से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस वक्त महुवा पहुंचे है, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत किया गया है। कुछ देर बाद उनके करौली पहुंचने की संभावना है। जहां वे करौली में न्याय यात्रा में शामिल होंगे।

करौली में आज बीजेपी की न्याय यात्रा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनिया और भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या होंगे शामिल

01

करौली में बीजेपी की न्याय यात्रा को देखते हुए 3 आईपीएस, 10 एएसपी और 15 आरपीएस अधिकारी करौली भेजे गए हैं। न्याय यात्रा रैली को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। साथ ही करौली की सीमा पर भरी पुलिस बल तैनात किया गया है। दूसरी तरफ आज करौली में कर्फ्यू में दी जाने वाली ढ़ील को घटा कर 4 घंटे किया है। जिसके चलते आज सुबह 6 से 10 बजे तक ही लोगों को कर्फ्यू में ढ़ील दी गई थी। ऐसे में इस वक्त करौली में धारा 144 की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए गए है। करौली में बीजेपी की न्याय यात्रा को अनुमति मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिससे करौली में किसी प्रकार की हिंसक घटन ना हो पाएं।

जयपुर जिला मुख्यालय पर आज ERCP को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री शेखावत से इस्तीफा देने की मांग

02

करौली हिंसा के बाद लगातार बीजेपी नेताओं के दौरे जारी है इसके साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा भी आज करौली पहुंचेंगे। बीजेपी के करौली कुच को लेकर राजस्थान बीजेपी में गरमागरमी बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद औम प्रकाश माथुर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी बीजेपी की न्याय यात्रा में शामिल होने की संभावना है।