Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर जिला मुख्यालय पर आज ERCP को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री शेखावत से इस्तीफा देने की मांग

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर जिला मुख्यालय पर आज ERCP को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री शेखावत से इस्तीफा देने की मांग

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। राजधानी जयपुर में आज ईआरसीपी यानि ईस्टर्न कैनाल परियोजना को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में मुख्यमंत्री गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सहित कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस वक्त धरना स्थल पर नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। राजस्थान के 13 जिलों को जोड़ने वाली ईस्टर्न कैनाल परियोजना को लेकर पिछले कई दिनों से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग आज सड़क तक पहुंच गई है।

प्रदेश के 13 जिलों में आज ERCP को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल, जिला मुख्यालयों पर किया जायेंगा प्रदर्शन

01

ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है। इसी कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस की ओर से ईस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। राजधानी जयपुर सहित 13 जिलों में आज एक साथ प्रदर्शन करके केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। आज ईस्टर्न कैनाल परियोजना को लेकर राजधानी जयपुर में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन होगा जिसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जयपुर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी सहित कई कार्यकर्ताओं और नेता इसमें शामिल हुए और सीएम गहलोत भी कुछ देर में इसमे शामिल होने वाले है।

करौली में आज बीजेपी की न्याय यात्रा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनिया और भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या होंगे शामिल

02

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के तहत चंबल और उसकी सहायक नदियों के पानी को नहर द्वारा राजस्थान के 13 जिलों की प्यास बुझाने एवं सिंचाई के लिए पहुंचाया जाना है। इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया था। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान से 25 सांसद जीतने के बावजूद भी केंद्र सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, उल्टे केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का प्रधानमंत्री के वादे से ही इंकार कर रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा मिलना राजस्थान वासियों का हक है किंतु केंद्र में बैठी मोदी सरकार प्रदेश की की आठ करोड़ जनता के साथ वादाखिलाफी कर रही है। इसीलिए अब जनता की आवाज बनने के लिए कांग्रेस पार्टी को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।