Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली कर्फ्यू में आज 12 घंटे की ढ़ील, जिलें में 15 अप्रैल तक जारी रहेंगा कर्फ्यू

 
Rajasthan Breaking News: करौली कर्फ्यू में आज 12 घंटे की ढ़ील, जिलें में 15 अप्रैल तक जारी रहेंगा कर्फ्यू

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि करौली में लगें कर्फ्यू को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। करौली में नव संवत्सर पर बाइक रैली पर पथराव के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के बाद हालात में सुधार हो रहे हैं और कर्फ्यू में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है। हालांकि सरकार ने करौली में लागू कर्फ्यू की अवधि एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब करौली शहर में 15 अप्रैल तक कर्फ्यू लागू रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं। यह पांचवां मौका है, जब प्रशासन ने कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई है। इससे पहले कर्फ्यू की अवधि 14 अप्रैल को सुबह 7 बजे तक निर्धारित की गई थी।

उदयपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, ड्राइवर की लापरवाही से गई 5 लोगों की जान 13 लोग हुए घायल

01

करौली जिला मजिस्ट्रेट शेखावत ने बताया कि शहर में 2 अप्रैल को हुई घटना के बाद कानून व्यवस्था प्रभावित हुई है। अभी स्थिति सामान्य नहीं होने के कारण कर्फ्यू की अवधि 15 अप्रैल तक बढ़ाई गई है। कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने के साथ ही 14 अप्रैल को कर्फ्यू में ढील का समय भी बढ़ाया गया है। आज करौली जिले में 12 घंटे की ढ़ील दी गई है। जिसके चलते आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी, जिसमें सभी दुकानें खुली रहेंगी। इससे पहले कल बीजेपी की न्याय यात्रा के चलते 6 से 10 बजे तक 4 घंटे की ढील दी गई थी। कर्फ्यू में छूट कम होने के कारण जरूरी सामान की दुकानें ही खुली। हालांकि बाजार में चहल-पहल नजर आई।

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल, देर रात 69 आईएएस अधिकारियों का तबदला और 7 को अतिरिक्त प्रभार

02

बीजेपी की न्याय यात्रा में कल बड़ा हंगामा देखने को मिला है। करौली हिंसा में घायल हुए लोगों से मिलने और उनको न्याय दिलाने के लिए बीजेपी ने न्याय यात्रा निकालनी चाही थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने करौली की सीमा पर रोक कर बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और सतीश पूनिया को हिरासत में लिया गया और फिर मेहंदीपुर बालाजी रोड़ पर ले जाकर छोड़ दिया गया। करौली मामले पर अभी बीजेपी और कांग्रेस में सियासी गर्माहट अब बढ़ती दिखाई दी है।