Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली में फूड पॉइजनिंग से एक साथ 119 लोग हुए बीमार, सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप

 
Rajasthan Breaking News: करौली में फूड पॉइजनिंग से एक साथ 119 लोग हुए बीमार, सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर करौली जिले से सामने आ रहीं है। करौली के सपोटरा स्थित सिमारा गांव की बैरवा बस्ती में गंदा पानी पीने से 119 लोगों बीमार हो गए है। सभी मरीजों को सीएचसी केंद्र पर उपचार के लिए ले जाया गया है। फूड पॉइजनिंग से 43 महिला, 37 पुरूष और 39 बच्चों को उल्टी दस्त शुरू हो गए है। सूचना लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। गांव में करणपुर अस्पताल से डॉ महेश कुमार मीना के नेतृत्व में चिकित्सा टीम पहुंच गई और उपचार शुरू किया। चिकित्सा विभाग की टीम ने सिमारा गांव पहुंच कर तीन कुंओं से पानी के सैंपल लिए हैं।

राजस्थान में कांग्रेस में एक पद एक व्यक्ति सिद्धांत लागू, कई बड़े मंत्रियों ने पीसीसी चीफ डोटासरा को सौपे त्याग पत्र

02

घटना की जानकारी मिलने पर सपोटरा उपखंड अधिकारी के निर्देश पर गांव में पानी का टैंकर पहुंचाया गया। हालांकि, गांव के पूर्व सरपंच के मुताबिक सिमारा गांव में तीन दिन पहले एक तरबूज बेचने बाला गांव में आया था, जिससे गांव के अधिकतर सभी लोगों ने तरबूज खरीदकर भी खाएं है। वहीं, पूरे गांव के लोग एक ही कुंए का पानी पीते हैं, जो कि बेहद गंदा है। सीएमएचओ चिकित्सा टीम ने मुख्य कुंए का पानी रस्सी बाल्टी से खींचकर उपर निकाला गया तो पानी में जिंदा कीड़े तैरते नजर आए। वहीं, कुंए में भारी गंदगी को देखकर नाराजगी जताई है।

कुलगाम में आतंकियों ने राजस्थान के बैंक मैनेजर को मारी गोली, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

02

मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल के सभी वार्ड भर गए, जिस मरीज को जहां जगह मिली वहीं ड्रिप चढ़ाकर उपचार किया गया। स्थिति यह रही कि एक बैड पर तीन से 6 बच्चों का उपचार किया जा रहा है। करौली सीएमएचओ के निर्देश पर चिकित्सा टीम का गठन किया गया, जिसमें चिकित्सक 4, कंपाउंडर 8, सीएचओ 6, एएनएम 4 ने मरीजों का उपचार किया. वहीं, सिमारा गांव में घर में मरीजों की देखभाल और सर्वे के लिए चिकित्सक 1, एएनएम 2, सीएचओ 2 लगाए गए मरीजों को घरो से अस्पताल तक लाने और ले जाने के दो एम्बुलेंस तैनात रही है।