Rajasthan Breaking News: राजस्थान में कांग्रेस में एक पद एक व्यक्ति सिद्धांत लागू, कई बड़े मंत्रियों ने पीसीसी चीफ डोटासरा को सौपे त्याग पत्र
जयपुर न्यूज डेस्क। कांग्रेस के हाल ही में आयोजित उदयपुर चिंतन शिविर के दौरान एक पद एक व्यक्ति के सिद्धांत के निर्णय के अनुपालन के तहत कल कांग्रेस के कई नेताओं ने अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बयान में बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक व्यक्ति एक पद के निर्णय लागू कर कर दिया गया है। गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया है कि इसके तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, रामपाल जाट, गोविंद मेघवाल द्वारा मंत्रिमंडल में स्थान पाने के पश्चात उपाध्यक्ष के पद से अपना त्यागपत्र राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंप दिया है।
प्रदेश में जल्द होगी मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने इन जिलों में जताई बारिश की संभावना
उदयपुर नव संकल्प घोषणापत्र के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए पीसीसी द्वारा आयोजित "राज्य स्तरीय कार्यशाला" का उद्घाटन कर संबोधित किया व कार्यशाला में मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51, कांग्रेस महासचिव श्री @MukulWasnik, श्री @pramodtiwari700 एवं सम्मानित प्रतिभागियों का स्वागत किया। pic.twitter.com/fS6MTXWGY9
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 1, 2022
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप चौधरी ने भी बोर्ड के चेयरमैन बनने के पश्चात अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर के दौरान लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन पर कल जयपुर में शुरू हुई दो दिवसीय कार्यशाला में विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि एक पद एक व्यक्ति के सिद्धांत का धरातल पर उतारना आवश्यक है।
कुलगाम में दो दिन दूसरी हत्या, आतंकियों ने राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर की गोली मारकर की हत्या
उदयपुर नव संकल्प घोषणा पत्र के क्रियान्वयन हेतु 'राज्य स्तरीय कार्यशाला' के प्रथम दिन की चर्चा पर प्रेस वार्ता LIVEhttps://t.co/eClRbBncyt
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 1, 2022
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि 2023 में विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान में पुन: कांग्रेस की सरकार बनाएंगे और 2024 में केंद्र से मोदी सरकार का सूपड़ा साफ करेंगे। आपको बता दें कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में उदयपुर में 13-15 मई को तीन दिवसीय कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर रखा था। इस दौरान पार्टी को मजूबत करने के लिए कई विषयों पर मंथन हुआ था। चिंतन शिविर में पार्टी में 'एक पद, एक व्यक्ति' की बात पर सहमति बनीं थी और अब इसे लागू कर दिया गया है।