Aapka Rajasthan

Rajasthan Murder News: जोधपुर में गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

 
Rajasthan Murder News: जोधपुर में गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जोधपुर जिले से सामने आई है। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट राजीव गांधी पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात गैंगवार एक हिस्ट्रीशीटर की दर्जनभर बदमाशों ने सड़क पर कुल्हाड़ी लाठी डंडों से पीट-पीटकर बर्बरतापूर्ण नृशंस हत्या कर देने का मामला सामने आया है। करीब एक दर्जन बदमाशों ने की घात लगाकर हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ महाकाल की मौके पर ही मौत हो गई है। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में हथियारों के साथ भागते हुए बदमाश नजर आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक ही उद्देश्य है, कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना— केंद्रीय मंत्री शेखावत

01

सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर प्रेम धणदे ने बताया कि न्यू बोम्बे योजना कॉलोनी निवासी हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ महाकाल की सात-आठ लोगों ने रंजिश के चलते चाकू-कुलहाड़ी जैसे धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधा पर हत्यारों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी तक कोई भी हत्यारा पकड़ा नहीं गया है।

आज विप्र सेना की ओर से ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन, बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र शास्त्री करेंगे संबोधन

01


पुलिस का कहना है कि मृतक महाकाल राजीव गांधी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसकी कई लोगों से रंजिश चल रही थी। बताया जा रहा है कि शनिवार रात कॉलोनी में उसका कुछ युवकों से झगड़ा हुआ। इस दौरान युवकों ने उसे घेर लिया और चाकू व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए महाकाल मौके से पैदल ही भागा। इसका फुटेज भी सामने आया है। हमलावरों की संख्या अधिक होने से वह अधिक दूर नहीं भाग पाया और पकड़ा गया। हमलावरों ने उसपर ताबड़तोड़ वार किए। खून अधिक बहने से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हमलावरों की पहचान और पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। एफएसएल को मौके पर बुलाया गया है।