Brahmin Mahapanchayat: आज विप्र सेना की ओर से ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन, बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र शास्त्री करेंगे संबोधन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले समाजों के शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है जहां हाल में जाट महाकुंभ के आयोजन के बाद अब रविवार को ब्राह्मण समाज एकजुटता दिखाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को 10 बजे से जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में विप्र सेना की ओर से ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया गया है जहां देशभर के ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होने पहुंच चुके हैं। आयोजकों का दावा है कि महापंचायत में 4 से 5 लाख से ज्यादा की तादाद में ब्राह्मण समाज के लोग हिस्सा लेंगे।
बाड़मेर का बालोतरा बना राजस्थान का नया जिला, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में
बता दें कि राज्य में ब्राह्मण समाज की 85 लाख से ज्यादा की आबादी है और 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर स्वर्ण वोटबैंक सियासी समीकरण बिगाड़ने का दम रखता है ऐसे में चुनावी लिहाज से महापंचायत को काफी अहम माना जा रहा है। वहीं वर्तमान में राजस्थान में कुल 200 विधायकों में से 18 विधायक ब्राह्मण समाज से आते हैं। महापंचायत में 40 से भी अधिक ब्राह्मण संगठन एक साथ नजर आएंगे। वहीं देशभर से 75 से ज्यादा संत महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अजय भट्ट वर्चुअल महापंचायत को संबोधित करेंगे। वहीं बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी मंच से महापंचायत को संबोधित करेंगे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक ही उद्देश्य है, कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना— केंद्रीय मंत्री शेखावत
Approx 10 Lacs Brahmins have been gathered in Jaipur for Brahmin Mahapanchayat.. Unbelievable.. Jai Parshuram ji Bhagwan..#brahminmahapanchayat #brahmin#Sanatan #sanatani #Hindu pic.twitter.com/XJ0eyeQsc5
— Piyush Sharma (@piyushsharma36) March 19, 2023
ब्राह्मण महापंचायत के जरिए समाज की ओर से विधानसभा और चुनावों में ब्राह्मणों के प्रतिनिधित्व की मांग पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा महापंचायत के जरिए समाज राजनीतिक पार्टियों में स्वर्ण जातियों को कोई विशेष आरक्षण नहीं देने की मांग को भी उठाएगा। महापंचायत के आयोजन को देखते हुए अजमेर रोड से टोंक रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड, सीकर रोड की तरफ जाने वाले भारी वाहन डीपीएस कट से यू-टर्न कर रिंग रोड से डायवर्ट किया गया है।