Aapka Rajasthan

Union Budget 2023 Reaction: केंद्र के बजट को प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया फेल, कहा— महंगाई की मार से नही मिली राहत

 
Union Budget 2023 Reaction: केंद्र के बजट को प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया फेल, कहा— महंगाई की मार से नही मिली राहत

जयपुर न्यूज डेस्क। आज केंद्र की मोदी सरकार का अंतिम बजट 2023 सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है। अब इस पर पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। जहां बीजेपी इस बजट को देश के विकास का बजट बता रहीं है। वहीं राजस्थान कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने इस बजट को फेल बताया है। बजट को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र का बजट पूरी तरह फेल है। लोग उम्मीद कर रहे थे कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम से कुछ राहत मिलेगी, क्योंकि क्रूड ऑयल के दाम गिरे हैं। लेकिन जनता के आंखों में अब भी आंसू हैं। उन्होंने कहा कि पहले ही टैक्स लगा चुके हैं। यूपीए सरकार ने ही दो लाख करोड़ का बजट शुरू किया था, इसलिए यह तो रखना ही पड़ेगा।

उदयपुर में कल से शुरू होगा जंगल साइकिलिंग मैराथन , 3 दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के साइकिलिस्ट होंगे शामिल

01

आज बजट पेश करने के दौरान व्यक्तिगत आयकर को लेकर वित्त मंत्री ने बड़ा एलान किया है। इस पर खाचरियावास ने कहा, पांच लाख से सात लाख कर देना ऊंट के मुंह में जीरा के सामान है। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव, खेत और किसान के सपने तोड़ने वाला बजट है। मोदी सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था, लेकिन नोटबंदी और जीएसटी के नाम पर लोगों को परेशान किया गया। भूख से हर घंटे चार लोग मर रहे थे। बजट में मंहगाई को कम करने की बात नहीं की गई है। गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे है और केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी बंद कर रखी है। जो पहले आम लोगों को मिलती रही है।

केंद्र के बजट पर बोले बीजेपी के दिग्गज नेता कटारिया, कहा—राजनीतिक जीवन में ऐसा बजट नहीं देखा

01

बता दें कि आज देश का आम बजट 2023-24 संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश कर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कई घोषणा की है। वित्त मंत्री लाल साड़ी में लाल बही-खाते में बजट लेकर पहुंची थीं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये सरकार का अंतिम पूर्ण बजट था। व्यक्तिगत आयकर को लेकर वित्त मंत्री ने बड़ा एलान किया है। साथ ही नई कर व्यवस्था में सात लाख रुपये तक की आय पर छूट देने की भी घोषणा की गई है।