Aapka Rajasthan

Divya Maderna Attack: ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा ने पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर लगाया हमले का आरोप, धमकी देने का वीडियो किया ट्वीट

 
Divya Maderna Attack: ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा ने पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर लगाया हमले का आरोप, धमकी देने का वीडियो किया ट्वीट

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने रविवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया। उन्होंने दो वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि एक दिन पहले यानी 10 अप्रैल को उन्हें धमकी मिलती है और 11 तारीख को उन पर भोपालगढ़ में जानलेवा हमला होता है। पुलिस ने सजगता दिखाई तो मैं बच गई वरना अभी भगवान के पास होती या पक्का आईसीयू में होती। दिव्या मदेरणा के इस ट्वीट के जरिए फिर से हमलावर होने में कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर से सामने आ गई है। उन्होंने साफ तौर पर पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर आरोप लगाए। दिव्या मदेरणा ने लिखा कि 10 अप्रैल को 3 थानों की पुलिस की मौजूदगी में उन्हें धमकी मिलती है जिसमें उन्होंने लिखा है कितू म्हारा हाथ में झिलगी तो मार नाखुला। यह धमकी पूर्व सांसद जाखड़ द्वारा देने का आरोप लगाया है।

प्रदेश को जयपुर में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की सौगात, सीएम गहलोत आज करेंगे लोकापर्ण

01


विधायक मदेरणा ने लिखा कि वह ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव, भोपालगढ़ सीओ सुदर्शन पालीवाल, भोपालगढ़ और खेड़ापा के थानाधिकारी नेमाराम और गिरधारीराम इस पुलिस दिवस पर विशेष शुभकामनाएं देती हूं और धन्यवाद देती हूं कि उनकी वजह से सुरक्षित घर पर हूं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भोपालगढ़ में उन पर हुए हमले को लेकर वे सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बीजेपी और एडीजी इंटेलीजेंस से मुलाकात करेंगी और इस मामले में कार्यवाही के लिए मांग करेंगी।

सीएम गहलोत और प्रभारी रंधावा विधायकों से लेगे चुनावी फीड़बैक, आज से कांग्रेस वाॅर रूम चलेंगी बैठकें

01


बता दे कि  11 अप्रैल को भोपालगढ़ में कॉपरेटिव चुनाव के दौरान ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा की गाड़ी पर कुछ लोगों ने लाठियों और सरियों से हमला कर दिया था। पुलिस ने घेरा बनाकर विधायक को वहां से निकाला। इससे उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने इस हमले की निंदा की और कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। अब रविवार को इस मामले को फिर से विधायक ने हवा दी है। राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज से संभागवार विधायकों से फीडबैक बैठकें शुरू कर रहे हैं। जोधपुर संभाग के विधायकों से भी सोमवार को ही मिलेंगे। ऐसे में अंदेशा है कि उस फीडबैक मीटिंग में भी विधायक मदेरणा तमाम नेताओं के सामने यह मामला उठा सकती हैं।