Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश को जयपुर में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की सौगात, सीएम गहलोत आज करेंगे लोकापर्ण

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश को जयपुर में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की सौगात, सीएम गहलोत आज करेंगे लोकापर्ण

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश को आज सीएम गहलोत बड़ी सौगात देने जा रहें है। राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की सौगात मिलने जा रही हैं। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर और इंडिया हैबिटेट सेंटर की तर्ज पर निर्मित इस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज  लोकार्पण करेंगे। एक ही छत के नीचे विश्व स्तर के कांफ्रेंस और सेमिनार का आयोजन किया जा सकेंगे। ओटीएस के पास सेंटर में होने वाले आयोजनों में देश-दुनिया के मेहमान उपस्थित होंगे। राजस्थान की झलक देने के लिए सेंटर को यहां के मॉन्यूमेंट्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है। 

धौलपुर में कैलादेवी दर्शनार्थियों की कार की ट्रक से भिड़ंत, हादसे में आगरा निवासी 4 लोगों की मौत और 4 गंभीर घायल

01

आज से अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए शहर में एक और विकल्प मिलेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। झालाना संस्थानिक क्षेत्र इस सेंटर का शिलान्यास मुख्यमंत्री रहते हुए सीएम गहलोत ने 19 अप्रेल, 2013 को किया था। 10 वर्ष बाद इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन होगा और 10 साल में 140 करोड़ खर्च करने के बाद अब मिलेगी राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की सौगात प्रदेश को मिलने जा रही है। राजस्थान इंटरनेशनलल सेंटर में आधुनिक सुविधाओं के साथ राजस्थान के हैरिटेज की झलक भी देखने को मिलेगी। जयपुर के झालाना संस्थानिक क्षेत्र में दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर और इंडिया हैबिटेट सेंटर की तर्ज पर बने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की सौगात मिलने जा रही हैं। आज शाम 6 बजे सीएम गहलोत इसका  लोकार्पण करेंगे। 

सचिन पायलट का आज झुंझुनूं जिले का दौरा, टीबा गांव के शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

01

विश्व के बदलते परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों की महत्ता, विचारों के आदान-प्रदान बडे स्तर पर आयोजन और सेमिनारों अब एक ही छत के नीचे हो सकेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के लोकार्पण के साथ राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की वेबसाइट और ई लाइब्रेरी की लांचिंग करेंगे। जेडीए की ओर से 7.44 हैक्टेयर भूमि पर 140 करोड़ रुपए खर्च कर इस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण किया गया है। इस प्रोजेक्ट का काम दो चरणों में हुआ हैं। जिसमें कनवेंशन हॉल, ऑडिटोरियम, मिनी ऑडिटोरियम, मल्टीपर्पज हॉल, बोर्ड मीटिंग हॉल, कांफ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी और ई-लाइब्रेरी, लैक्चर हॉल, एग्जीबिशन एरिया, रेस्टारेंट सहित डबल बेसमेंट पार्किंग विकसित की गई हैं।

01

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राजस्थान की झलक देने के लिए सेंटर को यहां के मॉन्यूमेंट्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है। ऑडिटोरियम की दीवारें जैसलमेर की पटवाओं की हवेली की बनी जाली पर आधारित हैं। कन्वेंशन हॉल और प्री-फंक्शन एरिया में सिटी पैलेस के झरोखे, हवामहल की खिड़कियों की झलक देखने को मिलेगी। मिनी ऑडिटोरियम को मारवाड़ पैटर्न के अनुसार बनाया गया है. कांफ्रेंस हॉल को जोधपुर के मंडोर उद्यान में पुरातन कला के मेहराब व स्मारक पर आधारित है। एजुकेशनल आयोजनों के साथ इ-लाइब्रेरी की सुविधा, मेंबर्स को देश दुनिया की किताबें ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलेंगी। आरआईसी में लेक्चर होंगे। लेक्चर रूम तैयार किए गए हैं. सेंटर में रेस्टोरेंट्स का निर्माण किया गया है। सेंटर के लिए 240 वाहनों की क्षमता की डबल बेसमेंट पार्किंग विकसित की गई है।