Aapka Rajasthan

ACB Trap: जोधपुर में पाली एसीबी की बड़ी ट्रैप कार्रवाई, इंश्योरेंस सर्वेयर और नर्सिंग ऑफिसर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

 
ACB Trap: जोधपुर में पाली एसीबी की बड़ी ट्रैप कार्रवाई, इंश्योरेंस सर्वेयर और नर्सिंग ऑफिसर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के जोधपुर जिले में पाली एसीबी की बड़ी ट्रैप कार्रवाई देखने को मिली है। राजस्थान के एसीबी की पाली टीम ने जोधपुर में ट्रैप कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को पकड़ा है। टीम ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस सर्वेयर और नर्सिंग ऑफिसर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

भरतपुर में पति-पत्नी ने खाई सल्फास की गोलिया, पति की हुई मौत और पत्नी की हालत गंभीर

01

एसीबी अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी से पीड़ित ने शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया था कि परिजन की मृत्यु पर मिलने वाले क्लेम को पास करने के एवज में तीन कर्मचारियों ने 25 प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगा है। शिकायत की जांच के बाद विभाग ने एसीबी पाली ने अलवर जिले के मुंडावर में पदस्थ कृष्ण कुमार मीणा, सर्वेयर, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और सत्येंद्र पांचल, नर्सिंग ऑफिसर, राजकीय चिकित्सालय, जोधपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़ित से 50 हजार रुपए नगद और 3 लाख 70 हजार रुपए चेक रिश्वत के रूप में ले रहे थे।

सीएम गहलोत का आज नाथद्वारा का दौरा, महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर हल्दी घाटी युवा महोत्सव उद्घाटन कार्यक्रम में हुए शामिल

01

मामले में तीसरा आरोपी नरेश कुमार कलाल एसीबी की कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। मामले में एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।