Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर के JNVU में पेपर लीक प्रकरण पर हंगामा, एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र हुए आमने—सामने

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर के JNVU में पेपर लीक प्रकरण पर हंगामा, एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र हुए आमने—सामने

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पेपर लीक प्रकरण की जांच को लेकर आज एबीवीपी व एनएसयूआई के छात्र आमने सामने हो गए है। दोनों ने जमकर एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी भी की है। एक बार कुलपति कार्यालय के बाहर माहौल जोरदार गरमा गया। बाद में पुलिस ने स्थिति को संभाला और समय रहते दोनों संगठनों के छात्रों को अलग कर दिया। फिलहाल मौके पर दोनों संगठनों के छात्र आमने-सामने डटे हुए है और नारेबाजी कर रहे है। बीच में पुलिस खड़ी होकर दोनों को अलग करने में जुटी है।

विधायक कुलदीप बिश्नोई को धमकी देने वाला बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने बाड़मेर के गुड़ामालानी से दबोचा


जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के बीए इतिहास के दो पेपर लगातार दो दिन परीक्षा शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। शुरुआती आनाकानी के बाद विश्वविद्यालय की ओर से इस बारे में पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया। आज इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग को लेकर एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्र कुलपति को ज्ञापन देने केन्द्रीय कार्यालय पहुंचे। वहां पहले से तैनात पुलिस ने इनको गेट पर ही रोक दिया। इस दौरान छात्रों की पुलिस के साथ तकरार भी हुई। इसके बाद छात्र वहीं धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। 

बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, कोटा पुलिस ने आज फिर भेजा दूसरा नोटिस

02

इसी दौरान एनएसयूआई से जुड़े छात्र भी कुलपति को ज्ञापन देने वहां पहुंच गए। वे गेट को धक्का मार अंदर पहुंच गए। उन्होंने अंदर जाकर कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इससे एबीवीपी से जुड़े छात्र आक्रोशित हो गए और वे भी अंदर जाने की जिद पर अड़ गए। आखिरकार वे भी पुलिस को धक्का देकर अंदर पहुंचने में कामयाब हो गए। कुलपति कार्यालय के बाहर दोनों संगठन के छात्र आमने-सामने हो गए। इससे एक बार ऐसा लगने लगा कि छात्र कहीं आपस में नहीं उलझ पड़े।

01

जोधपुर के भगत की कोठी थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने स्थिति को संभाला और दोनों संगठन के छात्रों को अलग कर दिया। इससे माहौल में छाया तनाव कुछ कम अवश्य हुआ, लेकिन मामला पूरी तरह से शांत नहीं हो पाया। अभी तक दोनों संगठन के छात्र आमने-सामने डटे हुए है और नारेबाजी कर रहे है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। ताकि किसी प्रकार का झगड़ा ना हो पाएं।