Rajasthan Breaking News: बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, कोटा पुलिस ने आज फिर भेजा दूसरा नोटिस
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल की मुश्किले अब लगात्तार बढ़ती जा रहीं है। बीजेपी विधायक पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटकी नजर आ रहीं है। क्योंकि कोटा पुलिस ने मेघवाल को आज थाने में तलब होने के लिए दूसरा नोटिस भेजा है। राज्यसभा चुनाव के मतदान से ठीक एक दिन पहले 9 जून को कोटा के महावीर थाने में किया तलब होने का नोटिस आज उनके घर पर चस्पा किया गया है। वहीं, इस वक्त चंद्रकांता मेघवाल बीजेपी की बाड़ेबंदी में जयपुर के रिसोर्ट में है।
राजस्थान के कोटा में महावीर नगर थाने के सीआई श्रीराम बड़ेसरा को चांटा मारने और लॉकअप तोडने की धमकी देने के 5 साल पुराने मामले में बीजेपी विधायक चन्द्रकांता मेघवाल, उनके पति नरेन्द्र मेघवाल सहित छह आरोपी मंगलवार को महावीर नगर थाने में उपस्थित नहीं हुए है। पुलिस ने सभी को नोटिस जारी कर थाने में तलब किया था। थानाधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह झांझरिया ने बताया कि, इस मामले में सीआईडीसीबी ने जांच पूरा कर लिया है. केशवराय पाटन, विधायक चंद्रकांता मेघवाल, उनके पति नरेन्द्र मेघवाल सहित 9 लोगों पर जुर्म प्रमाणित पाया गया. मामले में तीन आरोपियों की हाईकोर्ट से जमानत अर्जी मंजूर हो गई। लेकिन अभी विधायक चंद्रकांत थाने में हाजिर नहीं है।
विधायक कुलदीप बिश्नोई को धमकी देने वाला बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने बाड़मेर के गुड़ामालानी से दबोचा
महावीर नगर पुलिस ने अब बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल और उनके पति नरेन्द्र मेघवाल सहित छह लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 41 ए के तहत नोटिस जारी कर मंगलवार को थाने में तलब किया था। उनके उपस्थित नहीं होने पर आज एक बार दुबारा नोटिस दिया गया है। लेकिन अभी तक वे थाने में नहीं पहुंची है। ऐसे में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है। इससे विधायक चंद्रकांता मेघवाल की मुश्किल अब और भी बढ़ सकती है। ऐसे में अब उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया जा सकता है।
राज्य सभा चुनावों में नैतिक रूप से हार चुकी कांग्रेस और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भाजपा के विधायकों को मुक़दमों पर कार्रवाई के नाम पर किस तरीक़े से भयभीत करने का कुत्सित षड्यंत्र रचा जा रहा है।आग से मत खेलिए गहलोत साहब!!चुनाव तो 10 जून को हो जाएँगे फिर ? pic.twitter.com/MLLrs48ukz
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 7, 2022
इतने लंबे अंतराल के बाद नोटिस दिए जाने का वास्ता राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। चंद्रकांता मेघवाल को दिया गया नोटिस कहीं ना कहीं दबाव के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि अगर विपक्ष का एक वोट कम होगा तो हार जीत पर असर पड़ सकता है। नोटिस मिलने पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट किया कि राज्यसभा चुनावों में नैतिक रूप से हार चुकी कांग्रेस और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बीजेपी के विधायकों के खिलाफ मुकदमों पर कार्रवाई के नाम पर किस तरीके से भयभीत करने का कुत्सित षड्यंत्र रचा जा रहा है। आग से मत खेलिए गहलोत साहब, चुनाव तो 10 जून को हो जाएंगे फिर क्या करोगे।