Rajasthan Breaking News: राज्य की खुफिया एजेंसी ने 6 लोगों को हिरासत लिया, भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजने का शक
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सेना और राज्य की खुफिया एजेंसियों ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। इन लोगों को भारतीय सेना की महत्वपूर्ण सूचना पाकिस्तान को पहुंचाने के मामले में डिटेन किया गया है। सैन्य सूत्रों के अनुसार इनमें एक छुट्टी पर आया सेना का जवान भी शामिल है। बाकी सिविलियन हैं, जिनको पाक आईएसआई की महिला एजेंटों ने हनी ट्रैप में फंसा रखा था। यह बात भी सामने आ रही है कि इन लोगों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां इन महिला एजेंट्स को दी हैं। आजादी के 75वीं वर्षगांठ से पहले इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए खुफिया एजेंसियों ने काफी मशक्कत की है। हिरासत में लिए गए लोगों में जोधपुर से 3 , पाली से एक और जैसलमेर जिले से दो लोग हैं। इन सभी से फिलहाल जोधपुर में पूछताछ की जा रही है। संभवतः दोपहर तक सबको जयपुर ले जाया जाएगा, उसके बाद पूरी जानकारी सामने आएगी।
जयपुर से आई स्टेट इंटेलिजेंस की टीम ने जैसलमेर व पोकरण में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जासूसी के शक में 2 युवकों को डिटेन किया है। पोकरण में पकड़ा गया युवक बताया जा रहा है कि लंबे समय से पाकिस्तान कि खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में है और मोबाइल के द्वारा वो उनसे संपर्क करता है। युवक मजीद खान दूध का व्यापार करता है और वो पोकरण में दूध की डेयरी चलाता है। मजीद भणियाना का निवासी है वो फिलहाल गोमट गांव रहता है। मजीद 2 साल से आर्मी एरिया में दूध की सप्लाई का काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों की उस पर लंबे समय से नजर थी। वहीं दूसरे सस्पेक्ट युवक को जैसलमेर से डिटेन किया गया है। युवक रतन सिंह पोहड़ा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वो किसी सोलर कंपनी में ड्राईवर का काम करता है।हालांकि इस पूरी कार्रवाई को लेकर अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया है। जयपुर से आई स्टेट इंटेलिजेंस की टीम दोनों को लेकर जोधपुर रवाना हो गई है और अब इन दोनों के मोबाइल को खंगाला जाएगा साथ ही उनसे कड़ी पूछताछ की जाएगी।
बता दे की इस वर्ष मई में ही खुफिया एजेंसियों ने पाक आईएसआईएस की महिला एजेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया था। इसमें पाक आईएसआईएस की महिला एजेंट ने अपना नाम रिया बताते हुए खुद को हिंदू बताया। साथ ही खुद की वर्दी में फोटो शेयर की थी। उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर जोधपुर में मिसाइल रेजिमेंट में नियुक्त 24 वर्षीय प्रदीप कुमार फंस गया था। करीब पांच माह तक वह उसके प्रेमजाल में फंसा रहा। इस दौरान उसने अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी कई जानकारियां व वीडियो उसे शेयर कर दिए थे। लेकिन बाद में उसने डिलिट भी कर दिए, लेकिन इंटेलिजेंस की टीम ने उन्हें वापस रिकवर कर लिया और जवान को गिरफ्तार किया था।