Rajasthan Breaking News: जोधपुर में 81 लाख रूपए लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, वारदात के मास्टर माइंड सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबरब जोधपुर जिले से सामने आई है। जोधपुर पुलिस ने फलोदी में बिजनेसमैन से 81 लाख रुपए की लूट के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने आज साजिश के मास्टर माइंड सुनील गोदारा को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लूटी गई रकम में से 20 लाख रुपए भी बरामद हुए। पुलिस अब पीड़ित बिजनेसमैन रमेश गोलेच्छा से उसकी पहचान करवाएंगी। वारदात करने वाले चार लुटेरों में से पुलिस अब तक 3 जनों को गिरफ्तार कर चुकी है, इनके अलावा कार मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार इस वारदात में अब तक 4 जने गिरफ्तार हो चुके हैं और एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है।
उदयपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो कारोबारी समूहों के 39 ठिकानों पर मारा गया छापा
एसपी ग्रामीण जोधपुर अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनील गोदारा आज अपने घर उदाणियों की ढाणी सांवरीज आने वाला है। इस पर सीआई राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में एक टीम वहां पहुंची। वाहनों को घर से काफी दूर खड़ा किया और करीब 2 किमी पैदल चल कर घेराबंदी कर आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया है। सीआई राकेश ख्यालिया ने बताया कि मुल्जिम सुनील ने लूटी गई रकम अपने खेत में बने कच्चे पडवे में गहरा गड्ढा खोदकर दबाया गया था जिसे अथक प्रयास के बाद बरामद किया गया। शेष मुल्जिमों की तलाश जारी है।
उदयपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
बता दे कि 11 नवंबर को जब बिजनेसमैन रमेश गोलेच्छा बैंक ऑफ बडौदा से 81 लाख रुपये निकाल कर दुकान जा रहा था तब रास्ते में कार में सवार होकर आए चार लुटेरों ने उनसे मारपीट की और फायर कर रूपये लूट कर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने 15 नवंबर को उदाणियों की ढाणी निवासी गोरधनराम विश्नोई तथा नरेश कुमार विश्नोई को गिरफ्तार किया तथा कार मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया था। जिनसे पूछताछ में इस मामले शामिल अन्य लोगो के नामो कि जानकारी सामने आई और पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए साजिश के मास्टर माइंड सुनील गोदारा को गिरफ्तार कर लिया है।