Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर में सलमान खान के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील ने काॅस्टेबल को मारी टक्कर, इलाज के दौरान काॅस्टेबल की हुई मौत

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर में सलमान खान के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील ने कार से टक्कर मारकर की पुलिस वाले की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जोधपुर में सलमान खान के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील ने अपनी कार से एक पुलिस काॅस्टेबल को उड़ा दिया है। जोधपुर पुलिस के नाका संख्या तीन पर देर रात तैनात पुलिस कांस्टेबल को तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसके चलते 27 वर्षीय कांस्टेबल की उपचार के दौरान मौत हो गई।  पुलिस आरोपी कार चालक अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया है।  पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और आज कोर्ट में आरोपी को पेश किया जायेगा। 

कार्डियक साइंस के क्षेत्र में जयपुर में एक बार फिर नया रचा कीर्तिमान, 104 साल के व्यक्ति का किया हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट

01


जानकारी के अनुसार कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित नाका संख्या 3 पर रात को ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल केतू बालेसर निवासी रमेश सारण डिवाइडर पर खड़ा था।  इस दौरान 100 से ज्यादा की स्पीड से आई कार ने टक्कर मार दी।  टक्कर इतनी भीषण थी कि कार उछल कर डिवाइडर पार जा गिरी। रात को मौके पर तैनात एएसआई कानाराम ने बताया कि कार की स्पीड बहुत तेज थी।  हम रात को कांस्टेबल को एम्स लेकर गए, जहां उसके सिर, रीढ़ की हड्डी सहित जगह चोटें आईं।  एम्स के डॉक्टर्स ने रात को काफी प्रयास किए लेकिन उसे बचा नहीं पाए।  इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रमेश के परिजन जोधपुर एम्स पहुंच चुके हैं।  जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ सहित सभी आला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर कांस्टेबल को श्रद्धांजलि दी है।

प्रदेश में एक बार फिर मानसून हुआ सक्रिय, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट

01

जोधपुर के लड़ा थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि आरोपी अधिवक्ता महिपाल विश्नोई को हिरासत में ले लिया है।  महिपाल विश्नोई हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान के विरुद्ध विश्नोई समाज के अधिवक्ता के रूप कोर्ट में केस लड़ने से चर्चा में रहे हैं. और प्रदेश सरकार ने राजकीय अधिवक्ता के रूप में भी नियुक्ति दे रखी है। आज आरोपी वकील को कोर्ट में पेश किया जायेगा।