Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर में हैंड़ीक्राफ्ट व्यवसायी के घर 10 करोड़ का डाका, विश्वास पात्र नेपाली नौकरों ने दिया वारदात को अंजाम

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर में हैंड़ीक्राफ्ट व्यवसायी के घर 10 करोड़ का डाका, विश्वास पात्र नेपाली नौकरों ने दिया वारदात को अंजाम

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जोधपुर जिले से सामने आई है। जोधपुर में एक हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी के घर पर 10 करोड़ का डाका डाला गया है। इस वारदात को अंजान देने वाले उसके 4 विश्वास पात्र नेपाली नौकर है। यह घटना जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अशोक चोपड़ा के घर पर की गई है। इस घटना के तहत अशोक चोपडा और उनकी बेटी को पहले नींद की गोलियां दी और बाद में दो ड्राइवर को भी नींद की गोलियां देकर सुला दिया। यह नशीली गोलिया फ्राइड राइस में मिलाकर दी गई है। चारों को बेहोश करने के बाद नगदी और ज्वैलरी लेकर चारों नौकर वहां से फरार हो गए। जाते जाते चोर अशोक चोपड़ा की कार भी अपने साथ ले गए है। 

जयपुर ग्रेटर मेयर पद के लिए 10 नवंबर को होगा चुनावी दंगल, कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों की बाडेबंदी जारी

01


वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया है। एयरपोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र का यह मामला है। एहतियात के तौर पर नाकेबंदी कराने के साथ आगे से आगे सूचना दी जा रही है। अशोक चोपडा और उनकी बेटी को होश आ गया है तो वहीं दोनों ड्राइवर अभी भी बेहोशी की हालत में अस्पताल में है।  हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अशोक चोपडा भाजपा नेता केके विश्नोई के पार्टनर है। दो नेपाली दंपत्ति ने मिलकर इस तरह का खेल खेलकर फरार हो गए। पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ पल पल का अपडेट ले रहे है। ये चारों नौकर घटना से पहले जहां पार्टी की ओर उसके बाद घटना को अंजाम दिया। वहीं सीसीटीवी कैमरे भी उन्होंने तोड़ दिए है। 

प्रदेश में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन कारोबारी समूहो से 2 करोड़ की नगदी और ज्वेलरी की जब्त

01

बदमश अपने साथ घर की सभी कारों की चाबियां भी साथ ले गए है। नेपाली चोरों द्वारा जो गाड़ी चुराकर ले गए थे, वे कार भी कुचामन के पास बरामद हो चुकी है। साथ ही उन्होंने अपने मोबाइल फोन भी रास्ते पर ही फेंक दिए है। पुलिस जिस स्पीड के साथ इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि चंद घंटों में वारदात का खुलासा हो सकता है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।