Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन कारोबारी समूहो से 2 करोड़ की नगदी और ज्वेलरी की जब्त

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन कारोबारी समूहो से 2 करोड़ की नगदी और ज्वेलरी की जब्त

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। राजस्थान के तीन बड़े कारोबारी समूह पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग की बीकानेर, जोधपुर और नोखा में तीन बड़े समूहों पर की जा रही कार्रवाई आज भी जारी है। तीनों समूहों से सट्टेबाजी, नगद लेनदेन, बेनामी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए जा रहे हैं। 

प्रदेश के बेरोजगारों ने भरी हुंकार, उपचुनावों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन

01

बीकानेर शहर में तायल ग्रुप और राठी ग्रुप पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, नोखा में झंवर ग्रुप पर छापेमारी की जा रही है। आईटी रेड में भारी मात्रा में नकदी और अघोषित आय उजागर हुई है। ज्वैलरी, प्रॉपर्टी और शेयर बाजार में निवेश के दस्तावेज मिले हैं। आयकर विभाग के 250 से अधिक सदस्यों की टीम एक्शन कर रही है।  आज इन समूह पर आयकर विभाग की कार्रवई अंतिम चरण में है। अब तक आयकर विभाग ने करीब 2 करोड़ रूपए की नकदी और ज्वेलरी जब्त की है। अभी आयकर विभागर पूरी कार्रवाई में जुटा हुआ है।

जयपुर ग्रेटर मेयर पद के लिए 10 नवंबर को होगा चुनावी दंगल, कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों की बाडेबंदी जारी

01

सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी मिलने की सूचना मिली है। वहीं, इसी के चलते मिले दस्तावेजों की जांच के दौरान कई बड़े खुलासे होने का उम्मीद जताई जा रही है। इस आयकर विभाग की कार्रवाई से बाकी के कारोबारी समूह में खलबली मच गई है।  इस छापेमारी को लेकर आयकर विभाग अलर्ट मोड़ में नजर आ रहा है और इसमें 250 से अधिक सदस्यों की टीम एक्शन में है। अब तक करीब 2 करोड़ रूपए की नकदी और ज्वेलरी जब्त की जा चुकी है।