Rajasthan Breaking News: भारतीय वायुसेना का युद्ध कौशल और बढ़ेगा, जोधपुर एयरबेस पर आज तैनात होगा लड़ाकू हेलीकॉप्टर
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि भारतीय वायुसेना के बेड़े में आज लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर शामिल होने से एयरफोर्स की ताकत में और ज्यादा इज़ाफ़ा होने जा रहा है। पश्चिमी मोर्चे को सुरक्षित बनाने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से तैयार किया गया पहला स्वदेशी हेलीकॉप्टर स्कवाड्रन जोधपुर में तैनात किया गया है। इससे वायुसेना की ताकत में और वृद्धि होगी क्योंकि यह बहुपयोगी हेलीकॉप्टर कई तरह की मिसाइल दागने और हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है।
जयपुर में पेयजल के लिए मचा हाहाकार, आज दूसरे दिन भी नहीं हुई पानी की सप्लाई शुरू

Speaking at the Induction Ceremony of Light Combat Helicopters (LCH) in Jodhpur.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 3, 2022
https://t.co/7lQ6yYpNAG
वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर को जोधपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी की उपस्थिति में वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि नए हेलीकॉप्टर को शामिल करने से भारतीय वायुसेना का युद्ध कौशल बढ़ेगा। जोधपुर एयरबेस पर तैनात होने वाले इस हेलीकॉप्टर की खासियत यह है कि ये हवा से सतह और हवा से हवा में मार करने में सक्षम है और ये हेलीकॉप्टर न्यूनतम -50 डिग्री से लेकर अधिकतम 50 डिग्री के तापमान में काम कर सकता है। इसके अलावा ये 180 डिग्री यानी पूरी तरह से हवा में इस तरह हो सकता है। वही 360 डिग्री कोण पर पलटते हुए आक्रमण करने में भी पारंगत है।

नाम है ‘प्रचंड’ pic.twitter.com/dCa3WGvw9A
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 3, 2022
अधिकारियों ने बताया कि 5.8 टन वजन के और दो इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर से पहले ही कई हथियारों के इस्तेमाल का परीक्षण किया जा चुका है। गौरतलब है कि इस साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने स्वदेश में विकसित 15 एलसीएच को 3,887 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए मंजूरी दी थी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 10 हेलीकॉप्टर वायुसेना के लिए और पांच थल सेना के लिए होंगे। इस हेलीकॉप्टर की अधिकतम गति 268 किलोमीटर प्रति घंटा है और रेंज 550 किलोमीटर है। ये हेलिकॉप्टर 16400 फीट की ऊंचाई पर हथियारों के साथ टेक ऑफ कर सकता है और वही इसकी लंबाई 51.10 फीट और ऊंचाई 15 पॉइंट 5 फिट है और यह हेलीकॉप्टर करीब 3 घंटे 10 मिनट की उड़ान भर सकता है।
