Aapka Rajasthan

Rajasthan Political Crisis : प्रदेश में सीएम कुर्सी को लेकर तनाव बरकरार, सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा ने सरकार के 5 साल पूरे करने पर संशय किया जाहिर

 
Rajasthan Political Crisis : प्रदेश में सीएम कुर्सी को लेकर तनाव बरकरार, सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा ने सरकार के 5 साल पूरे करने पर संशय किया जाहिर

सिरोही न्यूज डेस्क। प्रदेश में सरकार और कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच मुख्यमंत्री कौन रहेगा, इसको लेकर कांग्रेस में रार मची हुई है। इस बीच रविवार को गांधी जयंती पर सिरोही में राष्ट्रपिता महत्मा गांधी की मूर्ति अनावरण के मौके पर सिरोही विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार ने अपने संबोधन में सरकार के 5 साल पूरे करने पर संशय जाहिर किया है। 

बीजेपी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेस आलाकमान मजबूत नहीं, मजबूर

01

 मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने अपने संबोधन में कहा कि अगर सरकार रही, जनवरी तक और भी विकास कार्य पूरे किए जाएंगे। इस बयान से अब राजनैतिक हलकों में कई कयास लगाए जा रहे हैं। बयान के बाद इतना तो साफ है के भले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलाक़मान से माफ़ी मांग ली हो पर गहलोत समर्थक विधायक झुकने को बिलकुल तैयार नहीं हैं। 

जयपुर में पेयजल के लिए मचा हाहाकार, आज दूसरे दिन भी नहीं हुई पानी की सप्लाई शुरू

01

ऐसे में अगर गहलोत मुख्यमंत्री पद से हटते हैं तो संयम लोढ़ा का यह बयान साफ़ इशारा कर रहा है कि सरकार गिर सकती है। विधायक लोढ़ा भी उन विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा है। बता कि सीएम गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से सचिन पायलट के सीएम बनने की संभावनाएं बढ़ गई थी। जिसके चलते कांग्रेस गुट के विधायकों ने आलाकमान के आदेश को ना मानते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था। इससे प्रदेश में सियासी संकट उत्पन्न हो गया। इसके कारण सीएम गहलोत ने सोनिया गांधी से माफी मांगते हुए अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने से इंकार कर दिया। अब आलाकमान राजस्थान में नए सीएम के पद का फैसला जल्द करेंगा।