Rajasthan Breaking News: जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पहुंचे सीएम गहलोत, विकास कार्यों का किया अवलोकन
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने दो दिवसीय दौरा पूरा कर आज जयपुर लौटे है। सर्किट हाउस से एयरपोर्ट जाने से पहले उन्होंने बाईजी का तालाब क्षेत्र में चल रहे प्रोजेक्ट पर अधिकारियों से चर्चा की, और बरकतुल्लाह स्टेडियम देखने भी पहुंचे है। यहां पर उन्होंने कहा कि मेरी रूची ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में है। हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीण के बाद स्टेट लेवल पर भी दो साल पहले जैसा आयोजन हुआ था वैसा ही होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा मिलेगा।
आज पांचवी बार बढ़े पेट्रोल और डीजल के भाव, अब डीजल 57 पैसे और पेट्रोल 55 पैसे हुआ महंगा
अपने दो दिवसिय दौरे पर जोधपुर गए सीएम गहलोत ने बताया है कि हमारे युवा आगे भी खेलों में कामयाब हो उसको लेकर हम काम कर रहे हैं। हम डीवायएसपी स्तर की नौकरी सीधी दे रहे हैं, ताकि गांव गांव में खेल को बढ़ावा मिल सकें। उन्होने कहा है कि खेलों में क्रिकेट की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है। बीसीसीआई से अनुमति के बाद यहां भी अंतराष्ट्रीय मैच हो सकेंगे और हमारी तरफ से जो स्टेडियम बन रहा है, उससे नए पेवेलियन को काफी फायदा होगा। लोगों की बड़े मैच देखने की इच्छा पूरी होगी। उन्होंने कहा कि मानसिंह देवड़ा जी ने इस स्टेडियम की नींव रखी थी और अब जल्द ही यह पूरा हो सकेंगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि क्रिकेट की अलग ही दुनिया है। वो मेरे समझ में नहीं आती है। इसीलिए वैभव गहलोत इसे देख रहे हैं। मेरी रूची और मेरा फील्ड तो आप सब जानते ही हैं। बीसीसीआई की हरीझंडी मिलने के बाद स्टेडियम के लिए जेडीए से आरसीए का एमओयू हो जाएगा। जिसके बाद यहां बड़े मैच हो सकेंगे। हम चाहते हैं कि ग्रामीण खेलों को बढ़ावा मिले और इसकी शुरूआत हम कर चुके हैं, जिसे अब आगे बढाया जाएगा।