Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: आज पांचवी बार बढ़े पेट्रोल और डीजल के भाव, अब डीजल 57 पैसे और पेट्रोल 55 पैसे हुआ महंगा

 
Rajasthan Breaking News: आज पांचवी बार बढ़े पेट्रोल और डीजल के भाव, अब डीजल 57 पैसे और पेट्रोल 55 पैसे हुआ महंगा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दे कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा लगात्तार जारी है। हफ्ते में चौथी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे और डीजल की कीमत में 55 पैसे प्रति लीटर के दर से भाव बढ़ाए गए हैं। यह नए कीमत आज सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई है। बता दें कि हफ्ते में चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है और अभी आगे भी इनके दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

आज जयपुर में सेना के अलंकरण समारोह का आयोजन, सेना के जवानों का शौर्य देखने को मिला

01

आपको बता दें कि पिछले 4 महीने बाद तेल के भाव में बढ़ोतरी की जा रही है। हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के कारण पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर रखें गए थे और चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ते हुए नजर आए है। पहली बार 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद 23 मार्च को भी 80 पैसे के भाव से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। केवल 24 मार्च को दाम स्थिर रहे और 25 मार्च को फिर 80 पैसे प्रति लीटर दाम बढ़ाए गए और अब आज यानि 27 मार्च को 50 पैसे पेट्रोल और 55 पैसे प्रति लीटर डीजल महंगा हुआ है। 22 मार्च से लेकर अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग 3.70 रुपए का इजाफा हुआ है।

भाजपा का पन्ना प्रमुख अभियान आज से हुआ शुरू, मिशन 2023 की रणनीति में जुटी बीजेपी

02

राजस्थान में लगात्तार पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ाए जाने से अब राजधानी जयपुर में पेट्रोल के भाव 110.71 रुपए और डीजल के दाम 94.26 रूपए पर पहुंच गए है। मार्च महीने में पिछले छह दिन महंगाई को बढ़ाने वाले रहे हैं। 22 मार्च से अब तक रसोई गैस के दाम 50 रूपए बढ़ाए जा चुके हैं, तो वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं।