Rajasthan Breaking News: जोधपुर में फिर फटे शादी समारोह में 6 गैस सिलेंड़र, दूल्हे सहित 60 लोग झुलसे और 2 साल की बच्ची की हुई मौत
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर जोधपुर जिले से सामने आई है। जोधपुर में आज एक बार फिर गैस सिलेंड़र फटने की घटना सामने आई है। यहां शादी वाले घर में एक-एक करके 6 गैस सिलेंडर फट गए। धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई, हर तरफ से चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। बताया जाता है कि इस हादसे में कम से कम 60 लोग झुलस गए हैं। जिसमें एक दो साल की बच्ची की मौत होने की सूचना है। यह हादसा उस समय हुआ जब घर से बारात निकलने ही वाली थी, लेकिन इसी बीच यह हादसा हो गया।

जोधपुर के शेरगढ़ तहसील में शादी समारोह कार्यक्रम में तकरीबन आधा दर्जन गैस सिलेंडर फटे। गैस सिलेंडर फटने से दूल्हे सहित तकरीबन 39 लोग झुलसे । घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है । कुछ ही देर बाद बारात की थी निकासी ।#jodhpur #shergarh #gascylinder #blast pic.twitter.com/ODocXv64NR
— Dixit Parihar (@dixitparihar) December 8, 2022
यह भयानक हादसा जोधपुर जिले के ग्रामीण इलाके में स्थित शेरगढ़ थाना अंतर्गत हुआ। जहां आज भूंगरा गांव में धमाकों से दहशत फैल गई। गांव में रहने वाले तख्त सिंह के घर में शादी थी और बरात घर से रवाना होने वाली थी। 100 से ज्यादा बराती और घराती घर पर मौजूद थे। 2 बसें घर के बाहर खड़ी थी और बरात रवाना होने ही वाली थी कि अचानक धमाकों के आवाजों से दहशत फैल गई। मौके पर पहुंचे जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कायल ने बताया कि तख्त सिंह के यहां बरात रवाना होने से पहले बराती और घरातियों के लिए नाश्ता बनाया जा रहा था। इस दौरान एक सिलेंडर लीकेज हो गया और उसमें आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसके आसपास रखे 6 सिलेंडर धमाकों के साथ फट गए। इन धमाकों में मकान का बड़ा हिस्सा भी गिर गया । साथ ही वहां भगदड़ मच गई। महिलाएं और बच्चे नीचे गिर गए। बहुत से लोग साथ में झुलस गए हैं । उन्हें आसपास के सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।

#jodhpur के शेरगढ़ क्षेत्र के भूगरा गांव में एक शादी समारोह में गैस सिलेंडरो के फटने से झुलसे दर्जनों लोग, सभी झुलसे हुए घायल को उपचार के लिए भेजा अस्पताल।@ashokgehlot51 @VasundharaBJP @SachinPilot @RajPoliceHelp @JdprRuralPolice pic.twitter.com/7wprkmSWCZ
— सत्येन्द्र सिंह राजपुरोहित (@iSatyenRaj_) December 8, 2022
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है कि इस हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है तो वहीं 7 लोगों की हालत बेहद गंभीर है। जिनमें से दो की हालत तो बेहद ही नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से झुलसे हुए लोगों का इलाज जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अस्पताल में शेरगढ़ विधायक मीना कंवर भी मौजूद है। उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले जोधपुर में इसी तरह से सिलेंडर धमाके हुए थे। इन धमाकों में परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी। यह धमाके एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरते समय हुए थे।
