Aapka Rajasthan

Live Rajasthan Covid Status: प्रदेश में लगात्तार बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर में 96 नए मामले आएं सामने

 
Live Rajasthan Covid Status: प्रदेश में लगात्तार बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर में 96 नए मामले आएं सामने

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रहीं है। पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के 502 नए केस मिले, जबकि दो मरीजों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 107 संक्रमित अलवर में और 96 जयपुर में मिले हैं। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में 191 मरीज मिले, जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गई थी। प्रदेश में दो दिन में पांच संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बुधवार को प्रदेश में 19223 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 502 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले मंगलवार को 3811 सैंपल की जांच में 191 लोग पॉजिटिव पाए थे।

सीएम अशोक गहलोत गुजरात दौरे पर पहुंचे, इस बार गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा

01

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को अजमेर 9, अलवर 107, बांसवाड़ा 2, बाड़मेर 1, भरतपुर 72, भीलवाड़ा 28, बीकानेर 1, बूंदी 5, चित्तौड़गढ़ 25, दौसा 26, डूंगरपुर 1, हनुमागढ़ 1, गंगानगर 1, जयपुर 96, जैसलमेर 1, जालोर 2,   झालावाड़ 2, झुंझुनूं 1, जोधपुर 28,   कोटा 9, नागौर 18, पाली 3, प्रतापगढ़ 20, राजसमंद 4, सवाई माधोपुर 3, टोंक 2 और उदयपुर में 24 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3944 है। 687 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। 

सरकारी शिक्षिका के घर देर रात मिलने जाना पाली एसडीएम को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने 15 घंटे कैद रखकर बुलाई पुलिस

01

राजस्थान में लगात्तार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। इसके अलावा भीड़भाड वाली जगहों पर जाने से बचे। अपने खानपान का ध्यान रखें और नियमित व्यायाम करें।