Rajasthan Politics: झुंझुनू में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक का आज दूसरा दिन, सरदारशहर के चुनावों को लेकर किया जायेंगा मंथन

झुंझुनू न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव और सरदारशहर के चुनावों को बीजेपी अब एक्टिव मोड़ पर आ चुकी है। इसी के चलते राजस्थान बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक झुंझुनू में शुरू हो चुकी है। इस बैठक में सरदारशहर का सरदार बनने के लिए मंथन किया जायेंगा। चूरू की सरदारशहर विधानसभा सीट के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होने वाली है। बीजेपी के सभी दिग्गज नेता शेखवाटी में पार्टी को मजबूती दिलाने पर मंथन करेंगे। साल 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ था। तीन जिलों की 21 में से मात्र 3 सीटें ही बीजेपी के पास हैं। विधानसभा चुनाव से पहले सरदारशहर उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी माहौल बनाने की कोशिश में है। बीजेपी के 42 सांसदों-विधायकों को इसकी कमान सौंपी गई है। दो दिनों तक पार्टी मंथन करेगी की शेखावटी में बीजेपी विधायकों की संख्या 3 से बढ़ कर 4 हो जाए।
झुंझनूं में आयोजित भाजपा, राजस्थान की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में कार्यकर्ता परिवारजनों द्रारा @DrSatishPoonia जी का स्वागत एवं अभिनंदन | pic.twitter.com/Qwtt0Am48t
— Office of Dr. Satish Poonia (@OfficeOfDrSP) November 12, 2022
आज आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सुबह प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया रहाटकर, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शामिल होंगे। इस बैठक को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सबसे अहम माना जा रहा है। इसमें पार्टी की रणनीति तय करने के लिए राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद जिला अध्यक्षों और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बैठक होगी। जिसमें पार्टी के आगामी रणनीति और तैयारियों की जानकारी के साथ जिलों का फीडबैक लिया जाएगा।
प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस, घबराएं लोग निकले घर के बाहर
चूरू, झुंझुनूं और सीकर में पिछला चुनाव कांग्रेस के लिए फायदेमंद रहा था। बीजेपी की हालत बहुत ख़राब थी। झुंझुनूं की 7 में से 1 सीट सूरजगढ़ पर ही बीजेपी जीत पाईं थी। सीकर की 8 में से एक भी सीट पर बीजेपी को जीत नहीं मिली थी। चूरू की 6 में से केवल 2 ही सीटों पर बीजेपी विधायक हैं। चूरू से राजेंद्र राठौड़ और रतनगढ़ से अभिनेष महर्षि बीजेपी की सीट जीत पाए थे। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले सरदारशहर उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी माहौल बनाने की कोशिश में है।