Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics:कांग्रेस आलाकमान राजस्थान मामले पर जल्द लेगा बड़ा फैसला, पायलट समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान

 
Rajasthan Politics:कांग्रेस आलाकमान राजस्थान मामले पर जल्द लेगा बड़ा फैसला, पायलट समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कांग्रेस में पिछले दिनों हुए सियासी घटना क्रम पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस के मंत्रियों में इसे लेकर बयानबाजी देखने को मिली है। हालांकि कांग्रेस आलाकमान और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बयानबाजी करने वाले कांग्रेस के नेताओं पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। लेकिन फिर भी बयानबाजी जारी है। पायलट समर्थक विधायक लगात्तार सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग कर रहें है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की है। सीपी जोशी के सरकारी निवास पर दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक चर्चा हुई। मुलाकात के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राजस्थान को लेकर कांग्रेस आलाकमान बड़ा फैसला लेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला जल्द लिया जाएगा। 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के मंत्री खुद कह रहें एक कार में बैठने जितने रह जायेंगे विधायक

01

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकत कर निकले तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान कृष्णम ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के विषय पर उनकी विधानसभा अध्यक्ष से ज्यादा बात नहीं हुई है। आचार्य प्रमोद ने कहा कि प्रदेश का हर एक कांग्रेस विधायक पार्टी नेतृत्व के फैसले के साथ खड़ा है। पार्टी आलाकमान जो भी निर्णय करेगा, सभी उसे मानेंगे।

टोंक में स्लीपर कोच और ट्रक में जोरदार टक्कर, 6 महिलाओं सहित 13 लोग गंभीर घायल

01

 राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यहां जो भी चल रहा है वह कांग्रेस आलाकमान के संज्ञान में है। कांग्रेस आलाकमान बहुत जल्द कुछ बड़े फैसले करने जा रहा है। बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम सचिन पायलट समर्थक नेताओं में से एक माने जाते हैं। वह कई बार सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग कर चुके हैं। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष जोशी से उनकी मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।