Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: झुंझुनू में दर्दनाक सड़क हादसा, रोड़वेज बस की चपेट में बाइक के आने से 2 लोगों की मौत 1 गंभीर घायल

 
Rajasthan Breaking News:  झुंझुनू में दर्दनाक सड़क हादसा, रोड़वेज बस की चपेट में बाइक के आने से 2 लोगों की मौत 1 गंभीर घायल

झुंझुनू न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर झुंझुनू जिले से सामने आई है। झुंझुनू में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां रोड़वेज बस की चपेट में आने से 2 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई और हादसे 1 महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। झुंझुनूं-उदयपुरवाटी स्टेट हाइवे 37 पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार भतीजे व चाची की मौत हो गई। साथ ही युवक की मां गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया है। जहां घायल महिला का इलाज जारी है।

भरतपुर गोलीकांड़ में 3 लोगों की मौत के बाद परिजनों ने लगाया जाम, मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

01

जानकारी के अनुसार धमोरा निवासी पंकज के साथ बाइक पर सवार होकर उसकी मां सुभीता व रिश्ते में चाची सरोज पोसाना जा रहे थे। पोसाना गांव के निकट जमवाय माता मोड़ के पास स्टेट हाइवे 37 को पार करते समय बाइक व रोडवेज बस की टक्क्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार पंकज जाखड़ व सरोज जाखड़ निवासी धमोरा की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार पंकज की मां सुभीता घायल हो गई। टक्कर के बाद रोडवेज में बैठी सवारियों की चीख सुनकर आस-पास के घरों के लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। टक्कर के बाद एक महिला सड़क पर गिर गई लेकिन युवक व दूसरी महिला रोडवेज के नीचे आ गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। रोडवेज बस उदयपुरवाटी से झुंझुनूं की ओर जा रही थी। दुर्घटना के बाद रोडवेज बस सड़क किनारे मिट्टी के टीले में धंसकर रुक गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 

बीजेपी में फिर शामिल हुए राजकुमार रिणवा, पीसीसी मेंबर जगदीप डूडी ने भी छोड़ा कांग्रेस का दामन

01

सड़क हादसे में शामिल मृतका सरोज के चार बच्चे है। जिनमें तीन बेटियां व एक बेटा है। पंकज के पिता धर्मपाल जाखड़ की पिछले दिनों कोरोना से मौत हो गई थी। पंकज की मौत के बाद परिवार में उसका बड़ा भाई संदीप है। दुर्घटना में घायल इनकी मां सुभीता उपचाराधीन है। परिजनों ने बताया कि ये लोग पोसाना में अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।