Rajasthan Politics: बीजेपी में फिर शामिल हुए राजकुमार रिणवा, पीसीसी मेंबर जगदीप डूडी ने भी छोड़ा कांग्रेस का दामन
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में चूरू जिले की सरदारशहर सीट पर उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयदीप डूडी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी में शामिल होने वाले बीजेपी के पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा भी हैं। दोनों नेताओं को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी में शामिल कराया है। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि डूडी पूर्व संसदीय सचिव हैं और रिणवा वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में मंत्री थे। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिलने से रिणवा बागी हो गए थे। जिसके बाद बागी रिणवा को पार्टी ने निष्कासित कर दिया। लेकिन अब एक फिर रिणवा की घर वापसी हुई है।
भीलवाड़ा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठियों व तलवारों से हमले में 12 से अधिक लोग गंभीर घायल
बता दे कि सरदारशहर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती आठ दिसंबर को की जाएगी। उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अनिल शर्मा और बीजेपी ने अशोक पींचा को उम्मीदवार बनाया है। चूरू ज़िले की रतनगढ़ सीट से तीन बार के विधायक रहे राजकुमार रिणवा ने बीजेपी में घर वापसी तो कर ली है, लेकिन पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के मन में अभी भी यही सवाल है कि क्या रिणवा अपने साथ उतने वोट भी ला पाएंगे हालांकि अभी उप चुनाव तो सरदारशहर में हैं, लेकिन रतनगढ़ के पूर्व विधायक की वापसी के बाद वोटों की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि सरदारशहर को ब्राह्मण वोटर वाहुल्य सीट माना जाता है।
वहीँ, दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आने से पहले पार्टी को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयदीप डूडी ने साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दोनों नेताओं के इस कदम को सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है। बीजेपी में शामिल होते ही जयदीप डूडी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि कुर्सी के लिए सीएम गहलोत और पायलट के बीच चल रही लड़ाई में कांग्रेस उलझकर रह गई है। इसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए बीजेपी में आया हूं।
जयदीप डूडी ने कहा कि सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही आपसी लड़ाई में पार्टी और राज्य की जनता का काफी नुकसान हुआ है। मेरा संबंध न गहलोत गुट से था, ना पायलट कैंप से। मेरा संबंध मेरे क्षेत्र भादरा की जनता और कार्यकर्ता से है, जिसकी पिछले चार साल के उपेक्षा की जा रही है। यहां के किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं मिल रहा है, शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था भी चौपट है।