Rajasthan Breaking News: झुंझुनूं में हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आए युवक की करंट लगने से मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड़ जाम
झुंझुनूं न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर झुंझुनूं जिले से सामने आई है। झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ में हाईटेंशन लाइन के करंट से एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है। आज सुबह खेत में फूल तोड़ रहे 23 वर्षीय युवक नरेंद्र सिंह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और हाईटेंशन लाइन के करंट से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना चौराड़ी गांव की है और इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुहाना-सूरजगढ़ रोड को जाम कर दिया। पुलिस और डिस्कॉम अधिकारियों को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां प्रशासन लगातार ग्रामीणों से समझाइश करने में जुटा हुआ है।
बाडमेर के सरकारी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर बांटी अफीम , सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सूरजगढ़-बुहाना मार्ग पर जाम लगा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि हाईटेंशन बिजली की लाइन के तार काफी ढीली है। जिसे सही करवाने के लिए बिजली अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई थी, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की है। जिसके चलते आज यह घटना सामने आई है। इस हादसे का दोषी बिजली निगम है। ग्रामीणों की मांग की है कि एक्सईएन से लेकर लाइनमैन तक दोषी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो और उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाये।
ग्रामीणों इस बात पर भी अड़े हुए है कि मौके पर बिजली निगम के एसई और जिला कलेक्टर आकर लिखित में इस लाइन को ठीक करवाने का आश्वासन नहीं देंगे। तब तक ना तो शव को उठाया जाएगा और ना ही जाम खोला जाएगा। मौके पर सूरजगढ़ पुलिस पहुंची है, जो ग्रामीणों से समझाइश कर रही है। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और पिछले कई घंटो से रोड जाम कर रखा है।