Aapka Rajasthan

RR vs GT: एसएमएस स्टेडियम में आज फिर होंगा आईपीएल का मुकाबला, राजस्थान राॅयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मैच

 
RR vs GT: एसएमएस स्टेडियम में आज फिर होंगा आईपीएल का मुकाबला, राजस्थान राॅयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मैच

जयपुर न्यूज डेस्क। आईपीएल 2023 में शुक्रवार यानी आज राजस्थान रॉयल्स की गुजरात टाइटंस से भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।राजस्थान रॉयल्स इस समय टेबल पर चौथे नंबर पर है। अब तक खेले 9 मुकाबले में राजस्थान को 5 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा। पिछले 5 मुकाबलों में राजस्थान को 2 में ही जीत मिली है। राजस्थान अगर गजरात के खिलाफ जीता तो पहले या दूसरे नंबर पर आ सकता है। राजस्थान की जोस बटलर और यशस्वी जायस्वाली की ओपनिंग जोड़ी सबसे ज्यादा कारगर है। यह टीम को एक अच्छी शुरुआत देते है।

सीएम गहलोत आज करेंगे अजमेर जिले का दौरा, महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग शिविर का करेंगे अवलोकन

01

गुजरात टाइटंस इस सीजन के प्लेऑफ क्वालिफिकेशन की दौड़ में सबसे नजदीक है। गुजरात 12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। अगर टीम जितती है तो वह क्वालिफिकेशन के पास आ जाएगी। 16 पॉइंट्स पर उसका प्लेऑफ क्वालिफिकेशन पक्का हो जाएगा। अब तक गुजरात 9 मैच में से 3 हारा और 6 जीता है। गुजरात के पास शानदार बॉलिंग अटैक और मिडिल आर्डर है। गेंदबाजी में उनके पास पेस में मोहम्मद शमी और स्पिन में रशीद खान है। वहीं, मिडिल आर्डर में हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर और विजय शंकर कहर बरपा रहे है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज, बीते 24 घंटे में 125 नए मामले सामने आने के साथ 3 मरीजों की मौत

01

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिच गेंदबाजों के लिए इतनी अच्छी है कि यहां कोई भी टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाती है। इस मैदान में टी-20 में हमें छोटे स्कोर ही देखने को मिलते हैं, वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बहुत मदद मिलती हैं। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस  के इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का आमना-सामने करने उतरेंगी। लेकिन, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए आईपीएल मैच के आधार पर हेड टू हेड की बात करें तो दोनों की भिड़ंत कुल 4 मैचों में हुई है। इनमें से गुजरात ज्यादा बार बाजी मारी है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं राजस्स्थान रॉयल्स  को सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई।