Aapka Rajasthan

Rajasthan Accident News: झालावाड़ में बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो सगे भाईयों सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Accident News: झालावाड़ में बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो सगे भाईयों सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत

झालावाड़ न्यूज डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ जिले से दर्दनाक हादसे की जानकारी सामने आई है। झालावाड़ जिले के अकलेरा में कृषि उपज मंडी के सामने एक बेकाबू ट्रैक्टर रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन में जा घुसा। इस दौरान वहां से गुजर रहे तीन बाइक सवार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। तीनों घायलों को लोगों ने अकलेरा अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो अन्य गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों की रास्ते में मौत हो गई। दो मृतक सगे भाई थे, वहीं तीसरा उनका रिश्तेदार था।

चाकसू में शीतला माता का आज लक्खी मेला, जयपुर में शीतलाष्टमी पर कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित

01

अकलेरा थाने के एसआई सुनील कुमार ने बताया कि मनोहर थाना इलाके के तोडर निवासी श्री लाल और अमरलाल अपने रिश्तेदार फुलाचंद के साथ झालावाड़ जा रहे थे। अकलेरा की सर्विस लेन से गुजरते समय नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सर्विस रोड की रेलिंग को तोड़ते हुए  बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में गंभीर घायलों को अकलेरा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने अमरलाल को मृत घोषित कर दिया। श्री लाल और फूलचंद को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया, जिनकी रास्ते में मौत हो गई। श्री लाल और अमरलाल सगे भाई थे।

डाक विभाग में 10वीं पास युवाओं के निकली भर्ती, 31 मार्च तक करें आवेदन

01

तीनों मृतकों के शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप गया। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।