Aapka Rajasthan

Sheetla Mata Mela 2023: चाकसू में शीतला माता का आज लक्खी मेला, जयपुर में शीतलाष्टमी पर कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित

 
Sheetla Mata Mela 2023: चाकसू में शीतला माता का आज लक्खी मेला, जयपुर में आज शीतलाष्टमी पर कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित

जयपुर न्यूज डेस्क। आज शीतलाष्टमी पर जयपुर में चाकसू के शील की डूंगरी शीतला माता का लक्खी मेला भरेगा। जिसके चलते जयपुर जिले में सरकारी अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले में अवकाश घोषित करते हुए बताया कि चाकसू स्थित शील डूंगरी और जमवारामगढ़ स्थित नायला में आयोजित होने वाले शीतला माता मेले में जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन को आवश्यक जिम्मेदारियां दी गई हैं। जयपुर नगर निगम हैरिटेज को मेला समाप्ति तक मंदिर परिसर के पास ब्रिगेड मय आवश्यक स्टाफ और संसाधनों के तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया है।

शहीद हेमराज की वीरांगना ने सीएम गहलोत के बयान पर किया पलटवार, कहा— उनका पति लौटा दे सीएम साहब

01

शीतला अष्टमी पर चाकसू स्थित शील की डूंगरी पर शीतला माता का मेला आज 15 मार्च को भरेगा। जयपुर एवं आस-पास के जिलों के लाखों श्रद्धालु मेले में आएंगे। लोग शीतला माता को भोग अर्पण करने के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर परिवार सहित 14 मार्च को शाम से ही शील की डूंगरी पहुंचना शुरू हो गए है और आज शील डूंगरी पर मुख्य मेले का आयोजन है। शीतला माता के मेले में साफ-सफाई, बेरिकेट्स, लाइट्स लगाने सहित अन्य काम प्रशासन द्वारा पूरे कर लिए गए हैं। है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के जवान संभालेंगे। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। मेले में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजन होगा। वहीं यहां लगने वाले हाट बाजार में ग्रामीण खरीदारी करेंगे। इस मेले में करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। चाकसू नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा एवं उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दिशा निर्देश जारी किए।

इस वीरांगना ने छोड़ दी गहलोत सरकार से देवर की नौकरी की मांग, पुलिस पर लगाए सारे आरोप भी बताए निराधार

01

बता दें कि माता शीतला को देवी पार्वती का ही स्वरूप माना जाता है. इन्हें स्वच्छता और आरोग्य की देवी भी कहा जाता है। स्कंद पुराण में माता के स्वरूप का वर्णन किया गया है। इसके अनुसार, शीतला माता का वाहन गर्दभ है। इनके हाथों में कलश, सूप, झाड़ू और नीम के पत्ते होते हैं। मान्यता है माता शीतला की पूजा करने से घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है और रोग-बीमारियां दूर रहती है।