Aapka Rajasthan

Jhalawar में पैंथर के मूवमेंट की सूचनाएं मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने ट्रैकिंग शुरू, रेंजर बाेले- टीम लगातार कर रही है ट्रैकिंग

 
Jhalawar में पैंथर के मूवमेंट की सूचनाएं मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने ट्रैकिंग शुरू, रेंजर बाेले- टीम लगातार कर रही है ट्रैकिंग

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क,गगराण के बाद अब बाघेर घाटी में पिछले कुछ दिनों से पैंथर की आवाजाही की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने ट्रैकिंग शुरू कर दी है. बुधवार को भी बघेर घाटी में पैंथर के सड़क पार करने का वीडियो वायरल हुआ था. झालावाड़-बारां मेगा हाईवे पर जब पैंथर सड़क पार कर रहा था तो एक चालक ने उसका वीडियो बना लिया था, जो दिनभर वायरल हो गया। इधर, लगातार सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी पैंथर पर नजर रख रही है।

RBSE Board Exam 2023: माध्यमिक शिक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से हुई शुरू, परीक्षार्थी इन बातों का रखें खास ध्यान

रेंजर रवि नामा का कहना है कि दो दिन पहले और बुधवार को भी लोगों ने पैंथर देखे जाने की सूचना दी थी. इसके बाद से यहां के वन विभाग की टीम पूरे जंगल में पैंथर की हरकत पर नजर रखने में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि बघेर घाटी में तीन से चार पैंथरों के मूवमेंट की सूचना मिल रही है. गौरतलब है कि गगरान में पूर्व में भी पैंथर ने हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया था. गगरां गांव में पैंथर की हलचल से तीन दिनों तक लोग दहशत में रहे।

Jaipur UPSC ने ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए निकाली वैकेंसी 85,000 तक मिलेगी सैलरी, 17 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई

^ बघेर घाटी में पैंथर की हलचल की सूचना मिली थी। इस पर वहां टीमें तैनात कर दी गई हैं। हालांकि टीमों को अब तक यहां पैंथर की हलचल नजर नहीं आई है।