Aapka Rajasthan

Jhalawar में गाय सामने आने से स्कूटी सवार युवक की मौत, पुलिस ने शव को डीप फ्रीज में रखवाया

 
Jhalawar में गाय सामने आने से स्कूटी सवार युवक की मौत, पुलिस ने शव को डीप फ्रीज में रखवाया

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क,झालावाड़ बस स्टैंड के पास एनएच-52 स्थित सुभाष सर्कल पर मंगलवार सुबह एक गाय के सामने आ जाने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और यहां चाय की दुकान चलाता था। पुलिस ने शव को डीप फ्रीज में रखा है। बुधवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Floods in Rajasthan: उदयपुर में भारी बारिश से नदी और नालों में आया उफान, जिले के समस्त निजी और सरकारी स्कूलों में कल 24 अगस्त को रहेंगा अवकाश

अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र ने बताया कि कोटा रोड निवासी स्कूटी सवार मनोज शर्मा (45) पुत्र रामनारायण सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुकान पर जा रहा था. इस दौरान एनएच-52 पर पशु अस्पताल के सामने अचानक गाय के आ जाने से स्कूटी सवार मनोज शर्मा दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सिर व अन्य जगहों पर चोट लगने के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे गंभीर हालत में एसआरजी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में डीप फ्रीज में रखवाया गया है। जहां बुधवार को उत्तर प्रदेश से परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

vRajasthan Politics: पीसीसी चीफ डोटासरा ने शेखावत पर कसा तंज, कहा,-चापलूसी करनी है तो, मोदी को श्रीकृष्ण का देते दर्जा