Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: सचिन पायलट का आज झालावाड़ दौरा, पायलट के इस दौरे को लेकर कई सियासी मायने

 
Rajasthan Politics: सचिन पायलट का आज झालावाड़ दौरा, पायलट के इस दौरे को लेकर कई सियासी मायने

झालावाड़ न्यूज डेस्क। राजस्थान में चल रहें सियासी संकट के बीच पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट आज झालावाड़ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पायलट अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे और यादव अहीर समाज की प्रतिभावान शख्सियतों को सम्मानित करेंगे। सचिन पायलट के दौरे को लेकर उनके समर्थकों में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 

जयपुर में दर्दनाक हादसा, सड़क में बने गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत

01

सचिन पायलट आज एक दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचेंगे और अखिल भारतीय यादव महासभा युवा के तत्वावधान में आयोजित हाड़ौती संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के आयोजक पीसीसी सदस्य तथा अखिल भारतीय यादव महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने बताया कि सचिन पायलट कोटा से सड़क मार्ग द्वारा दोपहर 3:00 बजे झालावाड़ पहुंचेंगे। झालरापाटन तथा झालावाड़ शहर के प्रमुख मार्गों पर पायलट का समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत होगा, जिसके बाद दोपहर करीब 4:00 बजे शहर के व्हाइट हाउस रिसोर्ट पहुंचेंगे, जहां अहीर यादव समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे।  इस दौरान समारोह की शुरुआत ग्रीनिज बुक रिकॉर्डधारी रामचरण यादव के शंखनाद से की जाएगी। 

जयपुर के गलतागेट में चांदी के कड़े के लिए काटे महिला के पैर, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

01

हालाँकि, सचिन पायलट का यह दौरा पूर्णतया निजी बताया जा रहा है, लेकिन प्रदेश की राजनीति में हो रही उठापटक के बीच पायलट के इस दौरे को लेकर कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे है। पायलट को दौरे को लेकर जहां उनके समर्थक नेताओं में जबरदस्त उत्साह है, तो वहीं गहलोत के सिपहसालार माने जाने वाले नेताओं में भी कशमकश की स्थिति है और चाहे अनचाहे उनके द्वारा भी विभिन्न जगहों पर स्वागत कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही है। अब देखना होगा कि आज पायलट के दौरे के बाद झालावाड़ से क्या नई सियासी राजनीति सामने आएँगी।