Aapka Rajasthan

Jhalawar में भारतीय जनता युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष विपिन उपाध्याय के परिवार ने बेटी के जन्मदिन पर नेत्रदान का लिया संकल्प, लोगों में बढ़ रही जागृति

 
Jhalawar में भारतीय जनता युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष विपिन उपाध्याय के परिवार ने बेटी के जन्मदिन पर नेत्रदान का लिया संकल्प, लोगों में बढ़ रही जागृति

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क,भवानीमंडी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष विपिन उपाध्याय के परिवार ने मंगलवार को नेत्रदान का संकल्प लेकर बेटी स्तुति उपाध्याय का जन्मदिन मनाया. स्तुति उपाध्याय के चौथे जन्मदिन पर स्तुति के दादा सुरेशचंद उपाध्याय, दादी रेखा उपाध्याय, चाचा नितिन उपाध्याय, बुआ बबीता उपाध्याय, पिता विपिन उपाध्याय और मां आरती उपाध्याय ने नेत्रदान का संकल्प लिया.

Rajasthan Politics: गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला की मांग, सचिन पायलट का बनाया जाएं राजस्थान का सीएम

मानव अधिकार युवा संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन उपाध्याय के मुताबिक वे लंबे समय से भवानीमंडी में चल रहे नेत्रदान के कार्य से प्रभावित हुए हैं साथ ही कुछ दिन पहले उनकी दादी कमलादेवी उपाध्याय के निधन के बाद परिवार चला गया. आगे जाकर अपनी आंखें दान करवाईं। परिवार ने सोचा कि यह एक अच्छा दान है। जिसके बाद बेटी स्तुति के जन्मदिन पर पूरे परिवार ने नेत्रदान का संकल्प लिया, ताकि कोई और दुनिया को उसकी आंखों से देख सके.

Rajasthan Breaking News: झालावाड़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रोजगार सहायक को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि भवानीमंडी नगर में नेत्रदान को लेकर जागरूकता बढ़ रही है. जहां परिवार के सदस्य मृत्यु के बाद लगातार नेत्रदान के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं अब लोग जन्मदिन, शादी-ब्याह, त्योहार और शुभ अवसर भी मनाकर नेत्रदान के प्रति सकारात्मकता दिखा रहे हैं। इसी सकारात्मकता का नतीजा है कि भवानीमंडी क्षेत्र से रिकॉर्ड 72 जोड़ी नेत्रदान प्राप्त हुआ है।