Aapka Rajasthan

Rajasthan Crime News: जालोर में पारिवारिक कलह के चलते दो देवरों ने की भाभी की कुल्हाड़ी से हत्या, बचाने आएं पड़ोसी को भी काटा

 
Rajasthan Crime News: जालोर में पारिवारिक कलह के चलते दो देवरों ने की भाभी की कुल्हाड़ी से हत्या, बचाने आएं पड़ोसी को भी काटा

जालोर न्यूज डेस्क। राजस्थान के जालोर जिले से बड़ी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जालोर के रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान गांव में दो देवर ने मिलकर भाभी की निर्मम हत्या कर दी है। भाभी पर कुल्हाड़ी से दोनों देवरों ने मिलकर कई वार किए और भाभी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं हत्या को अंजाम देने के दौरान बीच बचाव करने आए पड़ोसी को भी आरोपियों ने काट कर निर्मम हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद एक आरोपी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास भी किया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है।

सीएम गहलोत का यह बयान बना मुसीबत, केंद्रीय मंत्री शेखावत करायेंगे मानहानि का केस दर्ज

01

रामसीन थाना पुलिस के अनुसार, जालौर के मोदरान गांव के एक परिवार में पारिवारिक कलह और सगाई की बात को लेकर हुई कहासुनी हो गई। रतन सिंह की पत्नी इंद्रा कंवर अपनी बेटी और बेटे के साथ घर में थी। इंद्रा की बेटी की सगाई को लेकर आटे-साटे की प्रथा के दौरान ही इंद्रा के देवरों ने हंगामा कर दिया। इंद्रा के सगे देवर डुंगर सिंह और पहाड़ सिंह अपनी शादी से पहले भतीजी की सगाई की बात को लेकर नाराज थे। देवर आटे-साटे की प्रथा नहीं करने देने की बात कहने लगे। इस पर विवाद बढ़ता चला गया। कहासुनी के बाद देवरों ने कुल्हाड़ी से अपनी भाभी पर हमला बोल दिया और गले पर वारकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान आरोपियों ने बीच बचाव करने आए पड़ोसी पर भी हमला कर मौत के घाट उतार दिया। साथ ही अपने 12 साल के भतीजे की गर्दन पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल को गंभीर हालात में भीनमाल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बीजेपी युवा मोर्चा के सीएम आवास घेराव प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झड़प, सतीश पूनिया सहित कई नेता गिरफ्तार

01

इस घटना का शोर सुनकर पड़ोसी हरिसिंह वहां पहुंचा। उन्होंने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया। तभी दोनों आरोपी उसके पीछे भागे और पीछे से कुल्हाड़ी से वार कर उसकी भी हत्या कर दी। वारदात के बाद एक आरोपी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास भी किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को काबू किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत मे लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं, दोनों शव को रामसीन राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।