Aapka Rajasthan

BJP Protest: बीजेपी युवा मोर्चा के सीएम आवास घेराव प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झड़प, सतीश पूनिया सहित कई नेता गिरफ्तार

 
BJP Protest: बीजेपी युवा मोर्चा के सीएम आवास घेराव प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झड़प, सतीश पूनिया सहित कई नेता गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और अब बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड़ पर आ गई है। आज बीजेपी युवा मोर्चा इसकी शुरूआत बड़े प्रदर्शन के रूप में किया है। राजस्थान में पेपर लीक और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम हाउस को घेरने के लिए निकले बीजेपी नेताओं और कार्यकर्तओं को पुलिस ने सिविल लाइंस फाटक के पास ही रोक लिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को वॉटर कैनन चलानी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ समेत सभी नेताओं को हिरासत में लिया है।

खाटू नगरी में गूंज रहे बाबा श्याम के जयकारे, आज बाबा श्याम के मेले का होगा समापान

01


इससे पहले बीजेपी मुख्यालय के बाहर जनसभा हुई। जिसे बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ संबोधित किया। इसके बाद प्रदेशभर से पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता सिविल लाइंस फाटक होते हुए मुख्यमंत्री आवास की और घेराव के लिए निकले। कार्यकर्ता नारे लगाते हुए सिविल लाइंस फाटक तक पहुंचे। जिन्हें पहले से मौजूद पुलिस दल ने रोक लिया। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा- युवा मोर्चा के विधानसभा घेराव से कांग्रेस सरकार डर गई है। संगठन ने विधानसभा का कैलेंडर देखकर ही विधानसभा घेराव का निर्णय लिया था। लेकिन सरकार ने इससे एक दिन पहले ही विधानसभा स्थगित कर दी। लेकिन पेपर लीक, बेरोजगारी, बिगड़ी कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर हम पहले भी आवाज उठाते आए है। आज भी बड़ा प्रदर्शन कर रहे है, और आगे भी युवाओं कि आवाज उठाते रहेंगे।

सीएम गहलोत का यह बयान बना मुसीबत, केंद्रीय मंत्री शेखावत करायेंगे मानहानि का केस दर्ज

01


भाजपा युवा आक्रोश प्रदर्शन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, अरुण सिंह, चंद्रशेखर, राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, हिमांशु शर्मा, भजनलाल शर्मा, अलका गुर्जर, अभिनेष महर्षि, वासुदेव देवनानी, रामचंद्र सुनेरीवाल, सुमेधानंद सरस्वती, भागीरथ चौधरी, सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सादिक खान,  मुकेश दाधीच, शत्रुघ्न गौतम, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, श्रवण सिंह बगड़ी, अलका मुंदड़ा, रामलाल शर्मा, ओमप्रकाश भड़ाना, मधु कुमावत, आशा मीणा, रामानंद गुर्जर, बलबीर लूथरा, जितेंद्र शर्मा, भगवान शर्मा समेत नेता कार्यकर्ताओ की मौजूद रहें है।