Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जालोर में बेखौफ हुए बदमाश, पुलिस थाने के पास में ही दुकानदार से लूटे 4 लाख रूपए से भरा बैग

 
Rajasthan Breaking News: जालोर में बेखौफ हुए बदमाश, पुलिस थाने के पास में ही दुकानदार से लूटे 4 लाख रूपए से भरा बैग

जालोर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जालोर जिले से सामने आई है। जालोर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आए है और उनमें पुलिस का कोई भी खौफ नहीं है। जालोर के सांचैर इलाके में पुलिस थाने के पास ही एक दुकानदार से 4 लाख रूपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए है और अभी तक पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ सकीं है। पुलिस थाने की दीवार से सटी सड़क पर व्यापारी को दोपहिया वाहन से गिराकर चार लाख दस हजार रुपए की 3 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन पुलिस अभी तक खाली हाथ है।

कोटा पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, प्रेमिका को फंसाने के लिए की मजूदर की हत्या

01

जानकारी के अनुसार मेहता मार्केट में धारीवाल हैंडलूम नाम की दुकान से बाबूलाल धारीवाल शाम को दिनभर का कलेक्शन लेकर एक्टिवा से दादावाड़ी स्थित अपने घर जा रहे थे। इस दौरान तीन बदमाशों ने पुलिस थाने से सटी सड़क पर एक्टिवा का रास्ता रोका और धक्का देकर व्यापारी को नीचे गिरा कर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। गिरते ही व्यापारी द्वारा पुलिस पुलिस चिल्लाने की आवाज के बाद पुलिस कर्मी भी दौड़ कर थाने से बाहर आए तब तक बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर बाइक से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने नेशनल हाइवे के किनारे बाइक को खड़ी करके व्यापारी का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही व्यापारी एक्टिवा लेकर आया तो बदमाशों ने वारदात का अंजाम दे दिया और बाइक से फरार हो गए।

ओबीसी आरक्षण विसंगति का मामला, मंत्री प्रतापसिंह ने कहा- मुझे बदनाम करने की जा रहीं कोशिश

01

व्यापारी के साथ लूट की घटना के बाद समस्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलू सहित अन्य व्यापारी पुलिस थाने के आगे पहुंचे और थाने के आगे हुई लूट को लेकर आक्रोश जाहिर किया। हरिश सीलू ने बताया कि पुलिस की नाक के नीचे बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस मामले में अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्यापार मंडल बाजार बंद रख कर विरोध-प्रदर्शन करेगा।