Rajasthan Breaking News: जालोर में नर्मदा का जल नहीं मिलने से किसान नाराज, 20 नवंबर से सामूहिक जल समाधि की दी चेतावनी
जालोर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जालोर जिले से सामने आई है। जालोर के सांचौर क्षेत्र की जीवनदाहिनी नर्मदा नहर से रबी की सीजन के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने से नाराज किसानों ने जल समाधि की चेतावनी दी है। जिसमें बताया कि नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में पानी भरपूर मात्रा में है लेकिन रतोड़ा वितरिका से जुड़ी माइनरो में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण किसानों के खेतों में बुवाई के बाद फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे है। ऐसे में परेशान किसानों ने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 20 नवंबर तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं की तो इस वितरिका से जुड़े किसान सामूहिक जल समाधि लेंगे।
देशव्यापी बैंक हड़ताल हुई स्थगित, विभिन्न मुद्दों पर बनी सहमति के बाद हड़ताल का फैसला रद्द

किसान नेता रामसिंह ने बताया कि सांचौर और चितलवाना तहसील के किसानों के साथ सरकार ने धोखा किया है। पहले तो आश्वासन दिया कि किसानों को रबी की सीजन के लिए पानी मिलेगा। जिसके कारण ज्यादातर किसानों ने अपने खेतों को तैयार कर लाखों रुपए खर्च करके बुवाई करवा दी, लेकिन अब सिंचाई के समय नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण किसान पानी की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसान वर्ग पीड़ित है। पानी की डिमांड कर रहे है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
कामां विधायक जाहिदा खान ने की पैसों की डिमांड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

रतौड़ा वितरिका से जुड़े किसानों ने बताया कि पानी की मांग को लेकर नर्मदा के अधिकारियों से लेकर राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई और नर्मदा संगम के चेयरमैन राव मोहन सिंह को अवगत करवाकर पानी की डिमांड की, लेकिन उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आ रहा है। जिसके कारण परेशान होकर किसान 20 नवंबर को अनशन शुरू करेंगे और अगर सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो मजबूरन किसान जल समाधि लेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
